Shayer Mumtaz Hasan honored

राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित शब्द पर्व पुस्तक मेला -सह -सांस्कृतिक महोत्सव के मंच पर रविवार ( 5 नवंबर) को साहित्य दर्पण ( पी एंड डी ) के आयोजन एवम मातृभाषा हिंदी संगठन के संयोजन में भव्य “युवा कवि सम्मेलन” आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से आए बीस युवा कवियों ने वरिष्ठ कवियों तथा गणमान्य लोगों की उपस्थिति में काव्यपाठ किया !

इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में टिकारी के युवा कवि एवम शायर श्री मोहम्मद मुमताज हसन ने भी अपनी रचनात्मक प्रस्तुति दी और खूब प्रशंसा बटोरी!

कार्यक्रम के सूत्रधार मातृभाषा हिंदी संगठन के संयोजक श्री कुमार लक्ष्मी कांत रहे! मंच संचालन प्रसिद्ध ओज कवि विकास वर्धन मिश्र ने किया!

इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती माला सिन्हा ( पूर्व मेयर प्रत्याशी पटना ) तथा विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ शायर स्टेट टैक्स सर्विस बिहार के असिस्टेंट कमिश्नर श्री समीर परिमल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में आए युवा कवियों द्वारा बेहतरीन काव्य पाठ किया गया!

कार्यक्रम के अंत में मोहम्मद मुमताज हसन समेत सभी प्रतिभागी कवियों को अंगवस्त्र और आकर्षक सम्मान पत्र देकर समीर परिमल द्वारा सम्मानित किया गया!

ज्ञात हो कि श्री मोहम्मद मुमताज हसन एक युवा कवि और शायर हैं जिनकी अनेक रचनाएं राष्ट्रीय स्तर की पत्र पत्रिकाओं में छप चुकी है एवम पूर्व में यशपाल साहित्य सम्मान ( असम ), महान संत रैदास सम्मान ( वाराणसी ),साहित्य भूषण सम्मान ( सहारनपुर ) जेमिनी अकादमी सम्मान ( हरियाणा ) विश्व हिंदी साहित्य सम्मान ( कोटा ) भी प्राप्त हो चुके हैं !

यह भी पढ़ें :-

हरियाणा-दिवस पर काव्य-गोष्ठी का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here