शुभ समाचार

एक लाख रु के 52 सम्मान, इक्यावन हजार के 60 सम्मान और बोलियों पर 51 हजार के 12 सम्मान अर्थात कुल 124 सम्मान 88 लाख की राशि के

एक लंबित कार्य को पूर्ण करने की दिशा में महत्वपूर्ण चरण। साहित्य अकादमी के कृति आधारित प्रत्येक वर्ष दिए जाने वाले सम्मान पुरस्कारों की श्रंखला में बहुप्रतीक्षित वर्ष 2018, 2019,2020 और 2021 यानी एक साथ 4 वर्ष के अखिल भारतीय और प्रादेशिक सम्मान पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित हैं।

साथ ही मालवी, निमाड़ी, बुंदेली, बघेली, भीली और गोंडी बोलियों के छह सम्मानों हेतु वर्ष 2020 और 2021 कि प्रकाशित कृतियों की भी प्रविष्टियां भेजिए।

विज्ञप्ति की सूचना को ध्यान से पढ़ें। इन 4 वर्षों में प्रकाशित आपकी किसी भी विधा की पुस्तकों की 3 प्रतियां
निदेशक,
साहित्य अकादमी,
संस्कृति भवन,
बाणगंगा चौराहा,
भोपाल, 462003 (मध्यप्रदेश)
के पते पर भेजें।
इन तीन प्रतियों के साथ प्रथक से एक पत्र उस सम्मान का नाम और वर्ष लिखकर संलग्न करिए जिस वर्ष के सम्मान के लिए आप आवेदन कर रहे हैं।
अखिल भारतीय सम्मान हेतु पूरे देशभर से और प्रादेशिक हेतु केवल मध्यप्रदेश से प्रविशितियाँ स्वीकारी जा सकेंगी।
सम्मान पुरस्कारों की सूची भी साथ ही संलग्न कर रहा हूं ताकि इस विषयक किसी भी बातचीत के लिए मुझे फोन ना करना पड़े।

पुस्तकें डाक अथवा कोरियर किसी भी माध्यम से भेज सकते हैं अंतिम तिथि का विशेष ध्यान रखिए।
कोई और संशय हो तो विज्ञप्ति में दिए गए स्थिर दूरभाष पर बात करिये।
(एक विनम्र प्रार्थना इस सूचना को शेयर भी करिये और व्हाट्स एप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित सभी समूहों में मुक्त हस्त से भेजिए।)

डॉ विकास दवे
निदेशक, साहित्य अकादमी,
मध्यप्रदेश शासन , भोपाल

यह भी पढ़ें : –

शब्दाक्षर संस्थान, झुन्झुनू राष्ट्रीय कवि चौपाल प्रकाशन, बीकानेर

2 COMMENTS

  1. श्रेष्ठ, सकारात्मक, सृजनात्मक पहल. अभिनन्दन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here