Hindi Prem Kavita

मुझे संग पाओगे | Hindi Prem Kavita

मुझे संग पाओगे ( Mujhe sang paoge )   जानती हुँ मैं मुझमें वो पा ना सके तुम जिसे देखा करते थे ख्वाबों में कभी लाल साड़ी मे लिपटी फिल्मी सी या सुनहरी जलपरी जैसे बल खाती लचीली सी.. जानती हुँ मैं शायद ना पा सके मुझमें जो सोचा था तुमने वो शुचिता और पाक…

तेरी मोहब्बत में

तेरी मोहब्बत में | Pyar par kavita

 तेरी मोहब्बत में  ( Teri mohabbat mein )   मोहब्बत का नशा मुझे , इस कदर छाने लगा है , कि सपनों में चेहरा , उसी का आने लगा है ,, चेहरा जब भी दिखता है उसका, मन में एक लहर सी छा जाती है, उस समय जुबा खामोश होती है, पर आंखें सब कह…