शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था ने दी पूर्व विधायक सांवरमल बासोतिया को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
गत सायं जांगिड अस्पताल परिसर में शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था व अलायंस क्लब लार्ड कृष्णा के तत्वावधान मे नवलगढ के पूर्व विधायक पूर्व चेयरमेन पत्रकार व एडवोकेट सांवरमल बासोतिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष व शब्दाक्षर के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दयाषंकर जांगिड ने की। मुख्य अतिथि वरिष्ठ एडवोकेट ओमप्रकाश मिंतर मुख्य वक्ता गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति अध्यक्ष महेश मिश्रा थे।
विशिष्ट अतिथि जनमंगल संस्थान के अध्यक्ष ठाकुर आनंदसिंह शेखावत नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया थे। अतिथियों व सदस्यों ने बासोतियाजी की फोटो पर दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की।
बासोतिया जी के जीवन पर शब्दाक्षर के जिलाध्यक्ष रमाकांत सोनी ने विस्तृत जानकारी दी। ठाकुर आनंदसिंह शेखावत ने अपने उदबोधन मे कहा कि वे उनसे मिले तो नहीं थे लेकिन तगड़ू महाराज ने उनके बारे में मुझे जानकारी हुई।
कैलाश चोटिया ने भी कहा कि पूर्व समाजसेवी लोगो का सम्मान करना उनके पथ पर चलना हमारा कर्तव्य है। महेश मिश्रा जो उनके परिवार से जुड़े हुये है श्री बासोतिया जी को आदर्श राजनेता पत्रकार समाजसेवी बताया। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मिंतर ने कहा कि उस जमाने मे नेताओ मे मतभेद होता था लेकिन मनभेद नहीं होता था।
सभी अच्छे कार्यो में मिलकर कार्य करते थे। उनके नगरपालिका अध्यक्ष के कार्यकाल मे उन्होने मेरी बहुत सहायता की थी। उनके पूर्व सहयोगी जगदीश प्रसाद जांगिड पूर्व प्रांतपाल दीपचंद पंवार कवि सज्जन जोशी व श्रीकांत पारीक ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला।
अध्यक्षता करते हुये डाॅ दयाशंकर जांगिड ने कहा कि कर्मठ सेवाभावी दबंग पत्रकार ईमानदार समाजसेवी नेता थे। उनका जीवन सादा व सच से ओतप्रेात था। उस समय पत्रकारिता करना भी एक कठिन कार्य था। उन्होने बहुत वर्षो से चिठठी पत्रिका के माध्यम से जनता को लाभान्वित किया।
नई पीढ़ी के नेताओ को उनके मितव्ययी जीवन से प्रेरणा लेकर भ्रष्टाचार से मुक्त रहना चाहिये। कार्यक्रम में पूर्व अंतराष्ट्रीय सचिव डाॅ अनिल कुमार शर्मा पूर्व प्रांतपाल मुरली मनोहर चोबदार इंजीनियर हरिराम सैनी शीशराम डूडी जनार्दन घोडेला ओमप्रकाश सैन डाॅ जगदीश प्रसाद कडवासरा पंकज शाह सुहित पाडिया सीताराम घोडेला अर्जुनलाल सैनी नेमीचंद चोबदार विश्वनाथ चोबदार डाॅ मनीष डाॅ मीनाक्षी डाॅ शिखर चंद जैन वैध रामकृष्ण शौनक चंदू बासोतिया ओमी पंडित काशीनाथ मिश्रा पंकज सैनी आशीष व रतन नारनोलिया शंकर लाल सैनी छोटेलाल रतनलाल सैनी गंगाघर मील व जांगिड अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन कवि रमाकांत सोनी ने किया।