शिवपूजन सहाय एवं सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि स्वरूप अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन
“शिवपूजन सहाय एवं सुभाषचंद्र बोस को श्रद्धांजलि स्वरूप अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन”
पत्रकार, उपन्यासकार, संपादक एवं कहानीकार शिवपूजन सहाय की पुण्य तिथि 21 जनवरी एवं भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी एवं आजाद हिंद फौज के सेनापति नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जन्म दिन 23 जनवरी के अवसर पर श्रध्दांजलि स्वरूप अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र नाथ शुक्ल की अध्यक्षता एवं संस्थापक महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. ब्रज नंदन किशोर, पूर्व विभागाध्यक्ष, डी.ए.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा, भारत एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में प्रो. डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी, दक्षिण एशियाई भाषा व संस्कृति विभाग, क्वांगतोंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय चीन, श्री विनोद कुमार दुबे, सिंगापुर, सिम्मी कुमारी, ओमान, लालाराम हरद्वारसिंह लैलावती, सूरीनाम एवं श्री शांति प्रकाश उपाध्याय, सिंगापुर उपस्थित थे। सबसे पहले श्री महेश ठाकुर, “चकोर”, मुजफ्फरपुर ने मधुर स्वर में उद्घाटन गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर देश- विदेश के कवि एवं कवयित्रियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर शिवपूजन सहाय एवं सुभाषचंद्र बोस को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसमें प्रमुख रूप से :-
डॉ. भीखी प्रसाद “वीरेंद्र” संपादक,
डॉ. ओमप्रकाश पांडेय,
अर्चना आर्याणी, सीवान,
डॉ. अलका अरोड़ा,
श्रीमती विद्युत प्रभा चतुर्वेदी ‘मंजु’, देहरादून,
डॉ. विपिन किशोर प्रसाद, प्राचार्य,
रमा मेडिकल कॉलेज, कानपुर,
शारदा प्रसाद दुबे, ‘शरतचंद्र’ थाणे, मुंबई,
श्रीमती भावना सिंह, (भावनार्जुन) अलीगढ़,
देवी प्रसाद पांडेय, प्रयागराज,
श्रीमती मधु प्रसाद, अहमदाबाद, गुजरात,
डॉ. लोकेश शर्मा, भरतपुर, राजस्थान,
गुंजन गुप्ता, सिलीगुड़ी,
कमला तामंग, मिरीक, दिव्या दुबे, प्रयागराज, पूजा सिंह, मध्य प्रदेश आदि कवियों के नाम शामिल हैं।