योगीराज श्री कृष्ण विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह: सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच राष्ट्रभक्ति पर बल
मुंबई,साकीनाका स्थित, यादव संघ मुंबई द्वारा संचालित योगीराज श्री कृष्ण विद्यालय के अंग्रेजी माध्यमिक विभाग के प्रधानाचार्य जयबहादुर यादव के कर कमलों द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम का भी आयोजन हुआ।
इस शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य जयबहादुर यादव ने अपना विचार व्यक्त करते हुए लोगों और बच्चों में राष्ट्रभक्ति के विकास के ऊपर जोर दिया और आगे कहा कि डीपी मेनन साहब की पुस्तक द स्टोरी ऑफ इंटीग्रेशन इंडिया और पावर ट्रांसफर इन इंडिया के कुछ भागों को बच्चों के पाठ्यक्रम में रखा जाना चाहिए ताकि सभी को पता चल सके कि आजादी मिलने के बाद देश को एकजुट करने में कितनी कठिनाई का सामना करना पड़ा था।
अपने भाषण में प्रधानाचार्य ने सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा नदियों खून बहाकर देश को आजाद कराने वालों को नमन किया।
इस आयोजन में विद्यालय के हिंदी माध्यमिक विभाग के उप प्रधानचार्य श्री जगन्नाथ यादव कार्यक्रम की अध्यक्षता किए, श्री प्रकाश चंद्र यादव ने आभार व्यक्त किया और इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री सूर्यलाल यादव,साहब लाल यादव ,कैलाश चंद्र यादव , आधिक राव जगदाले तथा पूरा स्टाफ सक्रिय होकर कार्यक्रम को सफल बनाया, अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री जगन्नाथ यादव ने विद्यालय के बेहतरीन परीक्षा परिणाम और ऑफिस को डिजिटल किए जाने लिए सभी को बधाई दिया ।