कवि अटल को "अटल काव्यांजलि"

कवि अटल को “अटल काव्यांजलि”

“जिंदगी मृत्यु से हारी है पर कर्मों से जो जीता वह अटल बिहारी है”

प्राण का, मोह  ना, था सभी  जान लो,

                 देश के, लाल  को, आज  पहचान लो

            कवि अटल को “अटल काव्यांजलि”

 

छिंदवाड़ा – भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री कभी हृदय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस 25 दिसंबर को साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग का उपक्रम पाठक मंच द्वारा स्वाधीनता के अमृत महोत्सव को समर्पित ‘अटल काव्यांजलि’ कार्यक्रम के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया!

स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति छिंदवाड़ा द्वारा भाषा एवं काव्य प्रेमी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिवस पर यह कार्यक्रम विवेकानंद उद्यान श्री संतोषी माता मंदिर के समीप आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष बंटी साहू, भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, परमजीत सिंह बिज, अरविंद राजपूत, जित्तू राय, विवेक पोफली, विलास नरोटे, भोलूसिंग ठाकुर, अजय शुक्ला, काशीनाथ डिगरसे, अरविंद प्रताप सिंह, धूम्रराज पटेल, दारा जुनेजा, डॉक्टर हरजानी, माइकल पहाड़े, नीरज भारद्वाज, सुभाष शुक्ला, धर्मेंद्र वंशकार, शशि तिवारी सहित साहित्य जगत से जुडी प्रतिभाओं, समाजसेवी कर्ताओं और गणमान्य नागरिकों द्वारा कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होकर कवि अटल बिहारी बाजपेयी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।

कार्यक्रम में पाठक मंच द्वारा कवि अवधेश तिवारी, विशाल शुक्ल, सतीश विश्वकर्मा, अंकित विश्वकर्मा (चांद ) रहेश वर्मा (चौरई) भोले प्रसाद नेमा (हर्रई), संगीता श्रीवास्तव, कविता भार्गव, रत्नाकर रतन, अनुराधा तिवारी द्वारा अपनी कविताओं से काव्यांजलि अर्पित की गई! कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन विवेकानंद स्मारक समिति के अध्यक्ष अंशुल शुक्ला ने किया! कार्यक्रम का संचालन अवधेश तिवारी ने किया।

यह भी पढ़ें : –

साहित्य अकादमी का हरिशंकर परसाई स्मृति समारोह संपन्न

 

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *