Arjun Kagiya Family

अर्जुन कागिया परिवार | Arjun Kagiya Family

श्री अर्जुन कागिया गांव कागिया छाछरो ज़िला थरपारकर सिंध के पुत्र श्री पूरा की शादी सन् 1847 को गांव भाडासिंधा में श्री सोहजो पुत्र लाखो जोगू के घर श्रीमती बाओली से हुई ।

जिसकी तीन संतान क्रमश:1, खेतो 2, ठाकरो 3, टोहो हुए जिसमें टोहो की शादी सन् 1875 को गांव बिकलोकर श्रीमती रेखी पुत्री श्री बीरम पड़िहार से हुई संतान 1, प्रभो 2, खंगार 3, कूम्पो हुए तथा श्री टोहो अपना पुश्तेनी गांव छोड़ अपने ननिहाल गांव भाडासिंधा में बस गये ।

अपनी ज़मीन काश्त योग्य दो खेत थे एक रोहिड़ाला छाछरो 2, धरमसिया उमरकोट तह़स़ील में आंवटित थे श्री प्रभो की शादी सन् 1902 में श्रीमती अमरू पुत्री खेमो अखो गंढेर गांव स्वरूप का तला तह़स़ील चौहटन राजस्थान भारत में हुई।

श्री सोनो मल पुत्र एंव पुत्री केसू हुए श्रीमती अमरू की देहांत हो जाने पर दूसरी शादी सन् 1912 को गांव बाहड़ाई उमरकोट में श्री पूरो बोचिया की पुत्री सभू से हुई संतानें पांच पुत्र 1 मूलोमल 2 सुरजन मल 3 रामचंद्र 4, भलूमल 5 हरजीमल दो पुत्री 1 राजी 2 रामी हुऐ श्री सोनो मल की शादी 1932 को श्री ठाकरो पड़गड़ू की पुत्री सीता से हुई ।

संतान चार पुत्र महासिंग काहू हालो आदू हुए श्री मूलोमल की शादी 1932 को गांव रड़ियालो श्री डूंगरो बारूपाल की पुत्री पदमा से हुई संतान चार पुत्र हीरो पालहो सच्चू एंव साहू हुए श्री सुरजन की शादी 1945 को लछमी पुत्री श्री चतू पड़गड़ू गांव अखेराज का तला के घर हुई संतान एक पुत्री मूमल हुई ।

श्री रमचंद्र की शादी 1945 को गांव रड़ियाला श्री बीरम आलहाणी पातालिया की पुत्री सांझी से हुई जिसके दो पुत्र श्री तरूण राय कागा एंव राणा राय हुए श्री राणा कंवारा फ़ोत हो गया ।

चार पुत्रिया़ं बारी मेघू हुरमी ढेली बारी का छोटी अवस्था में निधन हो गया मेघू की शादी गांव मिठड़ियो भट्टी मिठ्ठी श्री टाभोमल मंगलजी खोखर से हुई हुरमी की शादी श्री पूनमाराम बच्चूराम पन्नू गडरारोड से हुई ढेली की शादी श्री गागनराम से हुई का निधन हो गया ।

श्री भलूमल की शादी गांव रोहड़ केलहण श्री ख़ुशाल भगूवानी कोडेचा की पुत्री जमली से हुई दो पूत्र श्री नारायण श्री कृपाल हुए श्री कृपाल का देहांत हो गया श्री नारायण के तीन पुत्र दो पुत्रियां है पुत्र श्री विजयराज प्रथ्वीराज महावीर है जो वर्तमान में बाबा रामदेव नगर बाड़मेर में निवास कर रहे है।

श्री तरूण राय कागा पुत्र रामचंद्र कागा पूर्व विधायक कवि साहित्यकार की शादी 21 मई 1972 को श्री भीखा राम भाणाराम खोखर गांव मके का पार मडुआ तालुका छाछरो की पुत्री मिश्री देवी से हुई ।

वर्तमान में चौहटन ज़िला बाड़मेर राजस्थान में रिहाईश है 1971 के हिंद पाक संघर्ष के दरम्यान पलायन कर भारत आये है सन् 1995 को श्रीमती मिश्री देवी कागा प्रथम महिला प्रधान पंचायत समिति चौहटन निर्वाचित हुई तथा तरूण राय कागा 2013 से 2018के बीच प्रथम पाक विस्थापित विधायक चौहटन अपनी सेवायें दे चुके है।

श्री तरूण राय कागा के दो पुत्र श्री ललित राय कागा जो एक काश्तकार है की शादी श्री सूरजमल हरिराम बालाच गडरा रोड़ की पुत्री जनकलता से 1999 को हुई एक पुत्री वर्षा तीन पुत्र हेमंत हितेंद्र भवेंद्र है श्री युवराज कागा की शादी 2005 को श्री फगलूराम बांभणिया पदमाणियों का तला मांगता की पुत्री परमेश्वरी से हुई ।

एक पूत्र श्री गर्वित पुत्री निहारिका हैं स्वंय प्राचार्य स्वामी विवेकानंद मोडल स्कूल चौहटन में कार्यरत है दो पुत्रियां दोनों अध्यापिका पद पर है वीणा की शादी जोधपुर श्री ओमप्रकाश तंवर से जयंती की शादी श्री श्रवण कुमार बालाच से हुई हैं!

माता पिता के आशीर्वाद से ऊंचाईयों को छूआ जीवन जद्दो-जहद वाला बीता श्री तरूण राय कागा का जन्म 1946 को गांव भाडासिंधा तालुका छाछरो ज़िला थरपारकर सिंध पाकिस्तान में हुआ!

कवि साहित्यकार: डा. तरूण राय कागा

पूर्व विधायक

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *