भगवान महावीर का 2551 वां निर्वाण कल्याणक दिवस दीपावली पर्व

भगवान महावीर का 2551 वां निर्वाण कल्याणक दिवस दीपावली पर्व

आज से ठीक 2550 वर्ष पूर्व भगवान महावीर का आज के दिन निर्वाण हुआ था । आज के इस निर्वाण दिवस पर मेरा भावों से प्रभु को शत – शत वन्दन ! इस अवसर पर मेरे भाव –


दीपों के पर्व पर चेतन , निज घर में कर तू आत्मरमण
प्रभु महावीर की तरह स्वयं को स्वयं आत्मसात कर
कर्मों को क्षय करने की जागृति चिंतन में लानी हैं
आत्मा का “प्रदीप “ पाने को भव सागर से पार होना है
कोई तेरे को हँसाता , कोई तेरे को दुःखी करता
यह संसार हैं सुख – दुःख का मैला
रे ! चेतन तू निज स्वभाव में रहकर , ले जीने का प्रण (1)
सुख – दुख , प्रेम-शोक ,जन्म – मरण कर्मों की लीला
भव – भ्रमण से साथ में रहने वाले कर्मों की विचित्र लीला
रे चेतन ! सम्भाव में रहकर , सम्यक् चिंतन का ले प्रण (2)
समय का क्या भरोसा ,साँसो का पँछी पल में उड़ जाता
आउखे की घड़ी आते ही कोई भी नहीं रुकता
रे चेतन ! राग – द्वेष को जितना ही हैं , इसका लें तू प्रण (3)
पर भावो में दुःख होता , निज स्वभाव में सुख होता
आत्मा का कल्याण स्वयं से स्वयं का होता
रे चेतन ! तुझे इसको विकसाना हैं , ऐसा तुझे लेना हैं प्रण(4)
आत्मा अजर अमर अविनाशी ,शुद्ध रूप ये दिव्य प्रकाश
जन्म – मरण की श्रृंखला का तोड़ना हैं घेरा
रे चेतन ! निज आत्मा में सूख मिलता हैं , ये हो हमारा प्रण(5)

प्रदीप छाजेड़
( बोरावड़)

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *