आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन ने मनाया हिन्दी दिवस
भोपाल शहर की प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय संस्था आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में “बाल प्रतिभा श्रृंखला” का आयोजन संकल्प पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल भोपाल में किया गया।
इस आयोजन में संकल्प पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अनु श्रीवास्तव एवं उनके स्टाफ की भूमिका विशेष सराहनीय रही।
कार्यक्रम में कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के मध्य” हिंदी और हम” विषय के अंतर्गत गद्य और पद्य लेखन प्रतियोगिता लिखी गई रखी गई, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें निर्णायक के तौर पर आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन की कार्यकारिणी सदस्य साहित्यकार शेफालिका श्रीवास्तव, डॉ रेखा भटनागर और बिन्दु त्रिपाठी उपस्थित रहीं।
संस्था की अध्यक्ष अनुपमा अनुश्री ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा- कि हिन्दी हमारी मातृ भाषा है। इसके प्रयोग मे हमें गर्व महसूस होना चाहिए। अच्छा लिखने के लिए हमें नियमित रूप से उत्कृष्ट हिंदी साहित्य का अध्ययन करना चाहिए ।
व्याकरण संबंधी अशुद्धियांँ, वचन ,वर्तनी, अनुस्वार- अनुनासिक ये अशुद्धियांँ हम बहुतायत में करते हैं। इस पर हमें और ध्यान देना होगा ताकि हम हिंदी की गरिमा और प्रांजलता, उसकी शुद्धता को कायम रखें और उसका मान बढ़ाएं। ऐसा कौन सा देश है जो अपने देश की भाषा बोलने/ लिखने के लिए किसी दूसरे देश की लिपि या भाषा को उपयोग करता है! तो हमें रोमन और हिंग्लिश का प्रयोग छोड़ सुंदर देवनागरी लिपि में ही लिखकर अपनी हिंदी को विद्रूप होने से बचाना होगा।
शुद्ध साहित्यिक हिंदी लिखना पढ़ना, बोलना बहुत खूबसूरत है। अपने अभ्यास को निरंतर करते रहें। अपनी भाषा में ही संस्कृति समाहित है जो हमें सुकून, शांँति और सफलता देती है।
जीवन जीने की कला सिखाती है। सभी भाषाएंँ सीखना बेहतर है लेकिन अपनी मातृभाषा को छोड़कर, उसका अपमान कर, उसकी उपेक्षा करके नहीं।
अंत में प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को अध्यक्ष अनुपमा अनुश्री के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
पुरस्कृत छात्र-छात्राएं
प्रथम पुरस्कार –अदिति पाढ़ी– कक्षा 8
द्वितीय पुरस्कार- पलक पटेल ,कक्षा 12
तृतीय पुरस्कार- मयंक चौहान, कक्षा 12
संस्था अध्यक्ष द्वारा विशेष पुरस्कार-
राघव पाराशर– कक्षा 12,
शैली चौहान -कक्षा 7
व निकिता साहू – कक्षा 8 को दिए गए।
प्रोत्साहन पुरस्कार प्रीति पंडित, सुरभि चौहान, आदित्य महेरा को दिए गए।
कार्यक्रम का सफल संयोजन शेफालिका श्रीवास्तव ने किया।