आत्महत्या नही करने दूंगा | Aatmhatya Nahi Karne Doonga
आत्महत्या नही करने दूंगा
( Aatmhatya nahi karne doonga )
आत्महत्या नहीं करने दूंगा
मैं किसी को मरने नहीं दूंगा।।
लडूंगा हर उस परस्थिति से
जिसके आगे हार जाते हैं लोग,
मैं झुकने की सहमति नहीं दूंगा
हार में भी जीत है जानते हैं सभी
में समाधान कोई निकाल लूंगा
पर संघर्ष पथ से अब नही डीगूंगा ।।
आत्महत्या नही करने दूंगा
मैं किसी को मरने नहीं दूंगा ।।
चलते ही जाना जिंदगी नही बस
कर्म भूमि पर अडिग होकर ही
अपना कर्म करना भी पड़ता है
बाधा कोई भी आए मार्ग में
उससे पार निकालना पड़ता है
मैं हर उस बाधा को पार करूंगा
सहियोगी बन कर कर्म करूंगा ।।
आत्महत्या नही करने दूंगा
मैं किसी को मरने नहीं दूंगा ।।
आशी प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका)
ग्वालियर – मध्य प्रदेश
dubeyashi467@gmail.com