All India Poetry Competition

“आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय काव्य प्रतियोगिता

प्रतिष्ठित आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन , भोपाल द्वारा “आजादी के अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में “अखिल भारतीय काव्य प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 5 -12 के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभागिता की।

देश -विदेश से कई प्रविष्टियांँ प्राप्त हुई। विषय था भारतीय संस्कृति और भाषा तथा स्वदेशी। किसी एक विषय पर कविता भेजनी थी। सभी छात्र-छात्राओं के प्रयास सराहनीय रहे उनमें से कुछ विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय के लिए चुना गया।


संस्था अध्यक्ष अनुपमा अनुश्री ने बताया कि सभी को स्नेह राशि और प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। आरंभ चैरिटेबल फाउंडेशन मानसिक संशोधन, सामाजिक सरोकार, साहित्यिक गतिविधियों के साथ-साथ छात्र- छात्राओं के मध्य हिंदी भाषा के पठन-पाठन, प्रचार-प्रसार और लेखन को प्रेरित और प्रोत्साहित करता है।

परिणाम

अखिल भारतीय काव्य प्रतियोगिता
कक्षा 5 से 12वीं तक ( अगस्त 2023)

प्रथम-

आयुषी श्रीवास्तव, कक्षा 11, अमेठी (भारत- भाषा- संस्कृति)

द्वितीय-

1. खुशबू राजपूत, कक्षा 8, मथुरा (स्वदेशी)
2. आरोही व्यास, कक्षा 10, इंदौर,( स्वदेशी)
3. स्तुति सक्सैना, कक्षा 10, दौसा ,राजस्थान( भारत- भाषा और संस्कृति)
4. दीपाली सोनवानी , कक्षा 8, भोपाल

तृतीय

1. प्रीति सिंह , कक्षा 8 , मथुरा
(भारत -भाषा और संस्कृति)
2. सागरिका मेहता , कक्षा 11, शारजाह, दुबई (भारत- भाषा और संस्कृति)
3. पृथ्वी गुप्ता, कक्षा 10,मुंबई (भारत -भाषा संस्कृति)
4. तान्या कौशिक ,7th बीकानेर, राजस्थान ( स्वदेशी)

सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र और स्नेह राशि ( प्रथम पुरस्कार ₹ 201, द्वितीय ₹101 ,₹51 तृतीय ) दी जाएगी ।

 

यह भी पढ़ें :-

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लेखिका डॉ.जसप्रीत कौर फ़लक को किया गया सम्मानित

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *