बागेश्वर साहित्य परिषद की काव्य गोष्ठी: कविता, ग़ज़ल और साहित्य का अद्भुत संगम

बागेश्वर साहित्य परिषद साले चौका की काव्य गोष्ठी संपन्न साली चौका रोड बागेश्वरी साहित्य परिषद साली चौका की मासिक कवि गोष्ठी संपन्न ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार सतीश तिवारी नरसिंहपुर द्वारा दीप अगरबत्ती द्वारा मां सरस्वती का पूजन कर विधि बात गोष्ठी की शुरुआत हुई गोष्ठी का संचालन मंच संचालन साहित्यकार संतोष अग्रवाल सागर साली चौका लघु कथा के माध्यम से एवं कविता पाठ कर माहौल को साहित्य में बनाया।

साहित्यकार दीपक गुप्ता दीप ने शानदार गीत पढ़कर सभी को आनंद किया साहित्यकार महेश वर्मा इंकलाब द्वारा भी किसान की रचना पढ़कर तालियां बटोरी ।

पुरुषोत्तम मुख्तियार द्वारा गाय की सुंदर रचना पाठ कि या वृक्ष मित्र संस्था के प्रमुख योगेंद्र सिलावट शिक्षक द्वारा पर्यावरण की शानदार रचना पाठ किया वीरेंद्र वर्मा प्राचार्य द्वारा अपनी बात रखी परिषद के अध्यक्ष धनराज विश्वकर्मा द्वारा अच्छी कविता पाठ किया ।

मुख्य अतिथि द्वारा शानदार गजल गजल पढ़कर माहौल को खुशनुमा बनाएं देवेंद्र पटेल की उपस्थिति रही अध्यक्ष द्वारा आभार के साथ योगेंद्र मां साहब के निवास पर गार्डन में गोष्ठी संपन्न हुई सभी साहित्यकारों का उपहार देकर सम्मानित किया

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *