हिंदी दिवस पर शब्दाक्षर राष्ट्रीय संस्था द्वारा कवि गोष्ठी का आयोजन
शब्दाक्षर संस्था द्वारा हिंदी दिवस पर जांगिड अस्पताल परिसर में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। हिंदी के गौरव साहित्य संस्कृति व हमारी विरासत को दर्शाती हिंदी के यशगान को काव्य मे पिरोकर कवियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता शब्दाक्षर के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की। तथा मुख्य अतिथि समाजसेवी कैलाश चोटिया थे। विशिष्ट अतिथि डा अनिल कुमार शर्मा सज्जन जोशी काशीनाथ मिश्रा अशोक पारीक डूण्डलोद थे।
कवि गोष्ठी में कवि श्रीकांत पारीक रमाकांत सोनी काशीनाथ मिश्रा सज्जन जोशी रिद्धकरण बासोतिया डाॅ कैलाश शर्मा गोविंद जगदीश प्रसाद जांगिड पंकज शाह डाॅ जगदीश प्रसाद कडवासरा ने हिंदी दिवस पर एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में दिनेश शर्मा सीताराम घोडेला पत्रकार प्रेम रतन धाबाई आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर डूण्डलोद मे होने वाले 18 से 24 सितंबर को श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। ज्ञात रहे 21 सितंबर को कवि सम्मेलन भी आयोजित होगा।
यह भी पढ़ें :