सम्मानित हुए डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा

राष्ट्रीय हिंदी सेवी सम्मान से राजधानी दिल्ली में सम्मानित हुए ‘हरिप्रेम’ मेहरा

राष्ट्रीय हिंदी दिवस (14 सितंबर 2024) के अवसर पर राजधानी दिल्ली में युगपुरुष अटल बिहारी वाजपेयी सेवा संस्थान, दिल्ली एवं प्रेरणा प्रचारिणी सभा, भारत तथा सम्बद्ध लोक संचेतना फाउंडेशन भारत की शाखा जबलपुर के संयुक्त तत्वाधान में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण भारतवर्ष से पधारे हिंदी प्रेमियों व वरिष्ठ कवि, कवियित्रियों और साहित्यकारों, पत्रकारों एवं राजधानी के विद्वतजनों की मौजूदगी में आयोजित सभा के दौरान “हिंदी राष्ट्रभाषा हो, हिंदी है हम” विषय पर अपने विचार रखने के लिए मध्यप्रदेश के बैतूल जिला के आमला शहर के मिलनसार, मृदुभाषी एवं सादा जीवन उच्च विचार से परिपूर्ण कलमकार डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा
(शिक्षक/कवि/गीतकार/लेखक/साहित्यकार) को स्थल जंतर मंतर, दिल्ली में अंगवस्त्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

तथा करोल बाग, दिल्ली में आयोजित विशाल अधिवेशन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में राष्ट्र को समर्पित “हिंदी मेरी शान है” नामक स्वरचित मौलिक रचना का काव्य पाठ कर राष्ट्र के लिए हिंदी के प्रति समर्पण की भावना के साथ “जय हिंद, जय भारत, जय हिंदी” नारे के उदघोष के लिए “राष्ट्रीय हिंदी सेवी सम्मान-2024” से सम्मानित किया गया है।

इस ऐतिहासिक अवसर पर नेपाल से पधारे मुख्य अतिथि डॉ. देवी पन्थी एसोसिएट प्रोफेसर, त्रिभुवन विश्वविद्यालय व अध्यक्ष चारु साहित्य प्रतिष्ठान संस्थान, नेपाल एवं अध्यक्षता डॉ. घनश्याम न्योपाने ‘परिश्रमी’ एसोसिएट प्रोफेसर, त्रिभुवन विश्वविद्यालय एवं कुलपति बर्दघाट प्रज्ञा प्रतिष्ठान नवलपरासी, नेपाल व विशिष्ट अतिथि डॉ हरेन्द्र हर्ष, बुलंदशहर तथा संस्थान के राष्ट्रीय संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. धर्मप्रकाश वाजपेयी, राष्ट्रीय महासचिव प्रदीप मिश्र ‘अजनबी’ के द्वारा मां सरस्वती देवी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व सरस्वती वंदना कर विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की शुरुआत की गई।

क्रमशः स्वागत बेला, पुस्तक विमोचन व काव्य पाठ करने पश्चात अतुलनीय साहित्यकार सम्मान से गौरवान्वित किया है। इस ऐतिहासिक अवसर और राजधानी दिल्ली सहित विश्व साहित्य पटल पर आमला शहर का नाम रोशन करने के लिए सभी ईष्ट मित्रों, रिश्तेदार, परिवार और नगरवासियों के द्वारा ढेरों बधाईयां व शुभकामनाएं दी है।

राष्ट्रीय शांति पुरस्कार-2024 हेतु चयनित हुए मध्यप्रदेश के साहित्यकार डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा

आमला : शांति फाउंडेशन, गोंडा, उत्तरप्रदेश (भारत) के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विविध श्रेणियों में राष्ट्र व समाजहित में जनकल्याण हेतु कार्यशील पारंगत विद्वानों को सम्मानित एवं गौरांवित किया है। जिसमे देश विदेश एवं भारत वर्ष के हर राज्य से कलाकार, चित्रकार, चिकित्सक, गायक, एजुकेटर, आर्टिस्ट, कवि, लेखक, साहित्यकार आदि का नाम शामिल है। साहित्य पटल पर अपना नाम रोशन करके विविध श्रेणियों में चयनित विद्वानों में मध्यप्रदेश से साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन कार्य करके सादा जीवन और उच्च विचार रखने वाले मृदुभाषी बैतूल जिला के आमला शहर के साहित्यकार डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा का नाम शामिल है।

बसंत पंचमी पर्व मां सरस्वती जन्मोत्सव एवं मातृ पितृ पूजन दिवस के शुभ अवसर पर गोंडा, उत्तरप्रदेश में सम्मानित किया जाना था। लेकिन डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा सम्मान समारोह में गोंडा, उत्तरप्रदेश में शामिल नहीं हो सके। क्योंकि वर्तमान में वह पेशे से एक शिक्षक भी है और मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षा संचालित होने के कारण डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा उक्त सम्मान समारोह में गोंडा, उत्तरप्रदेश में शामिल नही हुए।

शांति फाउंडेशन, शक्ति मिशन, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वालंबन एवं कला, साहित्य, संस्कृति को समर्पित संस्थान, गोंडा, उत्तरप्रदेश (भारत) के द्वारा प्राप्त आमंत्रण-पत्र पर अपनी वर्तमान स्थिति को अवगत कराकर उक्त सम्मान घर के पते पर भेजने हेतु आग्रह किया गया जिसपर वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए सहमति दी गई। इस उपलब्धि पर डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा को सभी ईष्ट मित्रों, रिश्तेदारों, शाला परिवार एवं नगरवासियों के द्वारा हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।


वंदे मातरम् अवार्ड-2024 राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत हुए साहित्यकार डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा

बैतूल : भारत की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह में अनुराग्यम संस्थान कला, संस्कृति एवं साहित्य के क्षेत्र में समर्पित एवं विशेष योगदान देकर विविध श्रेणियों में राष्ट्र व समाजहित में जनकल्याण हेतु कार्यशील पारंगत विद्वानों को गौरांवित किया है।

इस बार गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व पर भारत की राजधानी दिल्ली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित देश विदेश के लगभग 65 विद्वानों का चयन किया गया है। जिसमे मध्यप्रदेश से एक एजुकेटर, एक आर्टिस्ट, एक लेखक, एक साहित्यकार शामिल है।

अनुराग्यम चयन समिति के द्वारा साहित्य के क्षेत्र में कार्यशील विद्वानों के नाम का चयन हुआ जिसमें बैतूल जिला के आमला शहर के सादा जीवन एवं उच्च विचार रखने वाले मृदुभाषी साहित्यकार डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा का नाम शामिल हुआ। जो कि साहित्य लेखन में कई वर्षो से निरंतर सक्रिय होकर कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मानों से भी सम्मानित हो चुके है। विश्व पटल पर इनके लेखन कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा होती है। इनकी विविध रचनाएं एवं पुस्तके भी प्रकाशित हो चुकी है।

डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राजधानी दिल्ली में “वंदे मातरम् अवॉर्ड-2024” से सम्मानित किया जाना था। लेकिन डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा राजधानी दिल्ली के सम्मान समारोह में शामिल नहीं हो सके।

क्योंकि वर्तमान में वह पेशे से एक शिक्षक भी है और प्रतिवर्ष की तरह शाला में गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व को बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाता है। शाला में विद्यार्थियों के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होने के कारण डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा उक्त सम्मान प्राप्त करने हेतु दिल्ली नही जा सके।

अनुराग्यम टीम कला, साहित्य, संस्कृति को समर्पित संस्थान, दिल्ली (भारत) के द्वारा प्राप्त आमंत्रण-पत्र पर अपनी वर्तमान स्थिति को अवगत कराया गया जिसपर अनुराग्यम टीम के द्वारा उक्त सम्मान घर के पते पर भेजने हेतु सहमति दी। इस उपलब्धि पर मेहरा समाज एवं पैतृक ग्राम बानूर सहित बड़ोदे परिवार में खुशी का माहौल है।

डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा को सभी ईष्ट मित्रों, रिश्तेदारों, शाला परिवार एवं नगरवासियों के द्वारा साहित्य के क्षेत्र में विश्व पटल पर बैतूल जिला एवं आमला शहर का नाम रोशन करने के लिए हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।


राष्ट्रीय शांति पुरस्कार-2024 हेतु चयनित हुए मध्यप्रदेश के साहित्यकार डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा

बैतूल : राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच, इंदौर के ११ वां हिंदी रक्षक अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह-२०२४ के अवसर पर साहित्य के क्षेत्र में कई वर्षो से निरंतर हिंदी मातृभाषा की सेवा, उल्लेखनीय कार्य एवं सराहनीय लेखन हेतु साहित्यिक, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, पर्यावरण संरक्षण, दिव्यांग सेवा एवं समाजहित कार्यों में निरंतर सेवाभाव से प्रयासरत रहने और विशेष योगदान तथा हिंदी में स्वतंत्र लेखन कार्य के लिए राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर, अमेरिका, लंदन एवं दिव्योत्थान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी की संयुक्त चयन समिति के द्वारा बैतूल जिला के शहर आमला के साहित्यकार/शिक्षाविद/समाजसेवी/लोकगायक/गीतकार- हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा जी को विशाल अधिवेशन में “साहित्य शिरोमणि अंतर्राष्ट्रीय सम्मान-२०२४” एवं “डॉक्टर मानद उपाधि” हेतु उत्कृष्ट लेखन कार्य एवं जनहित एवं समाजहित में अतुलनीय योगदान के लिए इंदौर शहर में राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच की इंदौर शाखा, अमेरिका शाखा, लंदन शाखा एवं दिव्योत्थान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित “ग्यारहवां हिंदी रक्षक अंतर्राष्ट्रीय सम्मान-२०२४” समारोह के विशाल मंच पर कई विद्वानजनों, वरिष्ठ साहित्यकारों, जनप्रतिनिधियों एवं भारतवर्ष एवं देश विदेश से पधारे सैकड़ों लेखक, कवि कवयित्रीयों एवं मुख्य अतिथि नागरिक अभिनंदन आदरणीय डॉ. विकास दवे जी, निदेशक, हिंदी साहित्य अकादमी, भोपाल, श्री प्रवीण खारीवाल, अध्यक्ष स्टेट प्रेस क्लब, इंदौर एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री हरेराम वाजपेयी जी, जीवन पर्यन्त साहित्य सेवा सम्मान प्राप्त वरिष्ठ विद्वान, विशिष्ठ अतिथि आदरणीय प्रोफेसर डॉ. मानसिंह परमार जी, पूर्व कुलपति, कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय, रायपुर (छत्तीसगढ़), श्री वीरेन्द्र जैन, सेंट्रल एडिशनल कमिश्नर, मध्यप्रदेश, श्रीमती माया मालवेंद्र बंदेका जी, वरिष्ठ साहित्यकार मालवा, मध्यप्रदेश आदि विद्वानों की गौरवमयी उपस्थिति में दिनांक- २१ जनवरी २०२४ (दिन- रविवार) को स्थान- अभिनव कला समाज, महात्मा गांधी हॉल, गांधी मार्ग, इंदौर के वृहद सम्मान समारोह में “साहित्य शिरोमणि अंतर्राष्ट्रीय सम्मान-२०२४” एवं “डॉक्टर मानद उपाधि-२०२४” से आदरणीय डॉ. विकास दवे जी, निदेशक हिंदी साहित्य अकादमी, भोपाल एवं प्रबुद्धजनों के कर कमलों के द्वारा अलंकृत किया गया।
राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर शाखा के संस्थापक एवं अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉ. पवन मकवाना जी (हिंदी रक्षक) सहित अमेरिका शाखा की अध्यक्षा डॉ. किरण अवस्थी जी एवं लंदन शाखा के संचालक अध्यक्षा श्रीमती माधवी तारे जी तथा दिव्योत्थान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापिका एवं अध्यक्षा आदरणीय डॉ. दीपमाला गुप्ता जी एवं संयुक्त चयन समिति के द्वारा इस उपलब्धि के लिए हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा को “डॉक्टर” नाम से मंच पर संबोधित करते हुए इनके उत्कृष्ट लेखन कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए घोषणा की गई कि आज की तिथि से डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा यथा नाम से जाने पहचाने जायेंगे। इस अवसर पर हिंदी रक्षक मंच के सभी पदाधिकारी गणों एवं टीम सदस्यों एवं नगरवासियों, परिवार, रिश्तेदारों, ईष्ट मित्रों ने “डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा” को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।


श्रीराम भक्त सम्मान-२०२४ से सम्मानित हुए डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा

हरियाणा : अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला जी के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के जिला बैतूल के शहर आमला के डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा के द्वारा भगवान श्रीराम जी का स्तुति गान किया गया।

भारत माता अभिनन्दन संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक डॉ. पुरुषोत्तम दास एडवोकेट जी, केंद्रीय कार्यालय भिवानी, हरियाणा, डॉ. प्रशांत गायकवाड़ जी, ब्रांड एंबेसडर “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” भारत सरकार, महाराष्ट्र, राष्ट्रीय प्रभारी ऋतु गर्ग जी, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल, राष्ट्रीय महासचिव मंजू मित्तल जी, भिवानी, हरियाणा एवं आदरणीया डॉ. अर्चना श्रेया जी, आयोजक अंतर्राष्ट्रीय श्रेया क्लब महिला प्रकोष्ठ सह राष्ट्रीय संयोजक साहित्य प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित भक्तिमय एवं राममय कार्यक्रम में स्तुति गान व उत्कृष्ट रचना प्रस्तुत करने पर संगठन एवं सम्मानित मंच के द्वारा “श्रीराम भक्त सम्मान-2024” से साहित्यकार, शिक्षाविद, समाजसेवी, गीतकार डॉ. हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा जी को सम्मानित कर श्रीराम जी का सम्मान स्वरूप आशीर्वाद प्रदान किया है।

इस उपलब्धि के लिए भारत माता अभिनन्दन संगठन एवं सभी टीम सदस्यों के द्वारा बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।


साहित्य शिरोमणि अंतर्राष्ट्रीय सम्मान-२०२४ मानद उपाधि से सम्मानित होंगे साहित्यकार हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा

इंदौर : साहित्य के क्षेत्र में कई वर्षो से निरंतर हिंदी मातृभाषा की सेवा, उल्लेखनीय कार्य एवं सराहनीय लेखन हेतु साहित्यिक, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक एवं पर्यावरण संरक्षण आदि कार्यों में विशेष योगदान एवं हिंदी में स्वतंत्र लेखन कार्य के लिए राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच की इंदौर की चयन समिति के द्वारा मध्यप्रदेश के आमला शहर के शिक्षाविद/गीतकार/लोकगायक/समाजसेवी एवं साहित्यकार – हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा को “साहित्य शिरोमणि अंतर्राष्ट्रीय सम्मान-२०२४” की मानद उपाधि हेतु चयनित किया गया है।

इनके उत्कृष्ट लेखन कार्य एवं जनहित एवं समाज में अपने अतुलनीय योगदान के लिए इंदौर शहर में राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच की इंदौर शाखा, अमेरिका शाखा, लंदन शाखा एवं दिव्योत्थान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित “ग्यारहवां हिंदी रक्षक अंतर्राष्ट्रीय सम्मान-२०२४” समारोह के विशाल मंच पर प्रबुद्ध जनों, वरिष्ठ साहित्यकारों, जनप्रतिनिधियों एवं भारतवर्ष के सैकड़ों लेखक, कवि कवयित्रीयों एवं नागरिक अभिनंदन आदरणीय डॉ. विकास दवे जी, निदेशक, हिंदी साहित्य अकादमी, भोपाल आदि विद्वानों की गौरवमयी उपस्थिति में दिनांक- २१ जनवरी २०२४ (दिन- रविवार) को स्थान- अभिनव कला समाज, महात्मा गांधी हॉल, गांधी मार्ग, इंदौर के वृहद सम्मान समारोह में “साहित्य शिरोमणि अंतर्राष्ट्रीय सम्मान-२०२४” की मानद उपाधि से अलंकृत किया जावेगा।

राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच इंदौर शाखा के संस्थापक एवं अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय डॉ. पवन मकवाना जी (हिंदी रक्षक) सहित अमेरिका शाखा, लंदन शाखा के संचालक अध्यक्ष तथा दिव्योत्थान एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापिका एवं अध्यक्षा आदरणीय डॉ. दीपमाला गुप्ता जी एवं संयुक्त चयन समिति के द्वारा इस उपलब्धि के लिए हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर हिंदी रक्षक मंच के सभी सदस्यों एवं ईष्ट मित्रों की ओर से श्री हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा जी को हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी है।


मेहरा समाज समिति आमला द्वारा आयोजित परिचय सम्मेलन

आमला : मेहरा समाज समिति संगठन (ब्लॉक इकाई) आमला के तत्वाधान में नूतन वर्ष 2024 के अवसर पर सामाजिक बंधुओ का मिलन समारोह का आयोजन आमला शहर की उपनगरी बोड़खी में किया गया।

इस शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश मेहरा समाज के अमूल्य रत्नों एवं सभी पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बाबा साहेब एवं कबीर साहेब के छायाचित्रों पर माल्यार्पण और समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मंच पर आसीन सभी अतिथिगणों का पुष्पमाला से स्वागत कर अभिवादन किया गया।

इसके पश्चत मेहरा समाज के प्रदेशाध्यक्ष एवं आमला नगर पालिका अध्यक्ष महोदय जी के कर कमलों से सामाजिक मिलन एवं परिचय कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

तत्पश्चात आदरणीय श्री बृजेश वट जी के द्वारा सभी जिला तहसील और ब्लॉक अध्यक्षों से समाजहित में प्रस्तावित कार्यक्रमों की समीक्षा कर सुचारू समाज हित में कार्य करने हेतु निर्देशित किया।

इस तरह मंच से सभी अतिथिगण प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजेश वट जी, श्री नितिन गाडरे जी, श्री छन्नू बेले जी, श्रीमती सुनीता बेले जी, श्रीमती लाजवंती नागले जी, श्री गंगाराम घुड़ाले जी आदि पदाधिकारियों के द्वारा अपने अपने विचार क्रमश: व्यक्त किए गए। कार्यक्रम के दौरान सभी मातृशक्तियोंं के द्वारा भजन गीत एवं ग्राम सावंगी से सादर आमंत्रित भजन मंडली के द्वारा कबीर साहेब जी के सुंदर भजन प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम के बीच में समाज के सबसे बुजुर्ग श्री कुशन्या गाडरे जी को मंच के द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया और श्री रामानंद बेले राजन जी का भी मंच के द्वारा स्वागत करके उनके द्वारा सुंदर कविता पाठ का वाचन किया गया। और पुनः कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मेहरा समाज संबंधी गतिविधियों पर चर्चा हुई।

तथा आमला शहर एवं ग्राम बानूर के मेहरा समाज का नाम साहित्य के क्षेत्र में विश्व पटल पर रोशन करने वाले सादा जीवन और उच्च विचार रखने वाले मिलनसार हरिदास बड़ोदे हरिप्रेम मेहरा जो वर्तमान में एक शिक्षक होने के साथ ही स्वतंत्र लेखन कार्य से अपनी पकड़ बनाकर राष्ट्र, प्रदेश, जिला, शहर, ग्राम सहित मेहरा समाज का गौरव पूरे परिवार के द्वारा बढ़ाया है। पूरे परिवार को अयोध्या में सम्मान प्राप्त हुआ है।

वर्तमान में अयोध्या कला एवं संस्कृति महोत्सव महाकुंभ 2023, के दौरान अयोध्या में स्वदेश भारत गौरव सम्मान एवं जीनियस राइटर ऑफ द इयर अवॉर्ड से हाल ही में हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा जी को नवाजा गया है।

मेहरा समाज समिति आमला के द्वारा सामाजिक मंच पर उन्हें पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया और इनके द्वारा सुन्दर, स्वरचित एवं मौलिक गीत जय भीम मनमोहक गीत गाकर प्रस्तुति दी गई। मेहरा समाज के सामाजिक मंच पर इनके कार्य और उपलब्धियां की भूरि भूरि प्रशंशा की गई।

आमला के लगभग हजारों सामाजिक बंधुओं के द्वारा मेहरा समाज सम्मेलन की शोभा बढ़ाकर और उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया गया।

इस अवसर पर आमला नगर पालिका अध्यक्ष श्री नितिन गाडरे जी, मध्यप्रदेश मेहरा समाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री बृजेश वट जी, अतिरिक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक नागले जी, जिला अध्यक्ष श्री छन्नू बेले जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री पूर्वे जी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री अजय बछले जी, पूर्व विधायक श्रीमती सुनीता बेले जी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लाजवंती नागले जी, सारणी नगर पालिका अध्यक्ष श्री किशोर बरदे जी, मुलताई जनपद सदस्य श्रीमती बबीता हरेंद्र उपराले जी, सारणी नगर पालिका पार्षद एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्योति नागले जी, जिला शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री गंगाराम घुड़ाले जी, श्री लखनलाल नागले जी, श्री रमेश बेले जी, श्री कुशन्या गाडरे जी, श्री अनुभव गोहे जी, श्री जितेन्द्र बेले जी, श्री धीरज बिसोने जी, श्री राजेश नागले जी, श्री रामानंद बेले ‘राजन’ जी, श्री पप्पू गोहे ‘अकेला’ जी, सभी मेहरा समाज के गणमान्य पुरुषों एवं मातृशक्तियों की बहुत अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया जिसके लिए सभी मेहरा समाज के आदरणीय सामाजिक बंधुगण हृदयतल से धन्यवाद के पात्र है।

इस ऐतिहासिक अवसर पर हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा (साहित्यकार/शिक्षाविद/समाजसेवी/गीतकार) एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती आरती हरिदास बड़ोदे जी पुत्री आंशी मेहरा (जूनियर आर्टिस्ट ऑफ डांस) के साथ समारोह में उपस्थित हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। मेहरा समाज समिति ब्लॉक आमला इकाई के द्वारा परिचय मिलन सम्मेलन का सफल कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसके लिए सभी ईष्ट मित्रों सामाजिक बंधुओं, नगरवासियों के द्वारा हार्दिक शुभकामनाएं दी है।


अंतर्राष्ट्रीय हिंदी कविता प्रतियोगिता में हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा प्रथम विजेता

आमला : विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी 2024 को मनाया जावेगा इस उपलक्ष्य में नेपाल की प्रसिद्ध संस्था “शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल, लुम्बिनी” द्वारा माह दिसम्बर 2023 में आयोजित “अंतर्राष्ट्रीय हिंदी कविता प्रतियोगिता” का आयोजन किया। जिसका परिणाम 01 जनवरी 2024 को घोषित किया गया है।

आयोजित कि गई ऑनलाइन प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा साहित्य लेखन को बढ़ावा देकर अग्रज लेखकों का सम्मान तथा नवांकुर लेखकों को प्रोत्साहित करके देवनागरी लिपि का संरक्षण करना है।

आयोजित की गई प्रतियोगिता में नेपाल, भारत एवं अमेरिका सहित लगभग 255 रचनाकारों ने अपनी कविता के माध्यम से सहभागिता जतायी। सभी सहभागियों को ई सर्टिफिकेट प्रदान किया गया तथा उत्कृष्ट कविता प्रस्तुत करने वाले केवल तीन प्रतिभागी कवियों/लेखकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता के नाम की घोषणा चयन समिति के द्वारा की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी कविता प्रतियोगिता में भारत के मध्यप्रदेश राज्य से हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा, आमला, जिला- बैतूल के मूलनिवासी को प्रथम पुरस्कार, भारत के दिल्ली राज्य से श्री अरूण कुमार जी को द्वितीय पुरस्कार एवं भारत के राजस्थान राज्य के उदयपुर से डॉ. कुसुमलता टेलर जी को तृतीय स्थान प्रदान किया जाएगा।

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त कवि एवं लेखक विजेताओं को सुंदर पुरस्कार सर्टिफिकेट, मोमेंटो, बैच, सदस्यता प्रमाण पत्र आदि डाक के द्वारा घर के पते पर भेजा जाएगा। तथा उन्हें “हिंदी के सिपाही” नामक काव्य संकलन के रूप में प्रकाशन किया जाएगा।

और उक्त संकलन में प्रतियोगिता के सहभागी सृजनकर्ताओं का विस्तृत परिचय फोटो सहित विश्व की सबसे बड़ी साहित्यिक परिचय डायरेक्ट्री “साहित्यकाश के चमकते सितारे” में भी प्रकाशन करके विश्व हिंदी लेखक क्लब की सदस्यता संस्था के द्वारा प्रदान कर सोशल मीडिया, न्यूज पेपर, साहित्यिक विश्व पटल पर प्रचार प्रसार किया जावेगा।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदी कविता प्रतियोगिता के विजेताओं और सहभागियों को “शब्द प्रतिभा बहुक्षेत्रीय सम्मान फाउंडेशन नेपाल” द्वारा वर्ष 2024 में लुम्बिनी नेपाल में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक गौरवशाली सम्मान समारोह “नोबुल टैलेंट इंटरनेशनल अवॉर्ड 2024” में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।

विश्व पटल पर भारत के मध्यप्रदेश राज्य का नाम रोशन करने पर हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ मेहरा को सभी मित्रों, रिश्तेदारों, समाजसेवियों, शहरवासियों की ओर से प्रथम पुरस्कार पाने के लिए एवं नूतन वर्ष 2024 में नया कीर्तिमान हासिल करने के लिए हार्दिक मंगलकामना एवं शुभकामनाएं दी है।


5वें भारतीय स्वदेश अयोध्या कला, संस्कृति महोत्सव में बड़ोदे परिवार होंगे सम्मानित

श्री राम जन्मभूमि अयोध्या नगरी में स्वदेश संस्थान भारत, सागर कला भवन, रामकथा पार्क, अयोध्या एवं नगरीय जिला प्रशासन, अयोध्या, उत्तरप्रदेश सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित 5वां भारतीय स्वदेश अयोध्या कला, संस्कृति महोत्सव के वार्षिक अधिवेशन में कला, संस्कृति, काव्य-संगोष्ठी, सम्मान-सेमिनार, पुस्तक विमोचन एवं साहित्य प्रेमियों का महासंगम एवं अनूठे आस्था के महाकुंभ के अवसर पर आयोजित विराट अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह में शहर आमला के निवासी बड़ोदे परिवार के सभी सदस्यों को वर्ष के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता करके चयनित होने पर पांच दिवसीय के रंगरंगी महोत्सव में दिनांक 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक आयोजित कार्यक्रम में प्रथक-प्रथक सम्मानों से नवाजा जाएगा।

श्री हरिदास बड़ोदे ‘हरिप्रेम’ साहित्यकार सह शिक्षक, कवि, लेखक, लोकगायक एवं समाजसेवक को राष्ट्रहित एवं जनहित में कला, संस्कृति, शिक्षा, साहित्य व समाजसेवा के प्रति समर्पण की भावना एवं सहभागिता हेतु साहित्य श्रेणी की विविध विधाओं में सहभागिता करने पर अतुल्य सम्मान स्वदेश भारत गौरव सम्मान, मेंबरशिप सार्टिफिकेट, रवींद्रनाथ टैगोर स्वदेश कला रत्न अवार्ड, ग्रेट जीनियस ऑफ द ईयर स्वदेश एक्सीलेंट अवॉर्ड, जीनियस टीचर अवॉर्ड, जीनियस राइटर ऑफ इंडिया अवॉर्ड एवं स्वदेश इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज एवं स्वदेश संस्थान द्वारा भारत का राष्ट्रीय सम्मानित आजीवन सदस्य के रूप में नामित करके स्वदेश भारत स्मारिका पुस्तक में नाम दर्ज करके सभी पुरस्कारों से सम्मानित किया जा रहा है।

श्रीमती आरती बड़ोदे लोकगायिका को गायन प्रतियोगिता में उत्तम प्रस्तुति में सहभागिता करने पर रवींद्रनाथ टैगोर स्वदेश कला रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

कुमारी यानी मेहरा जूनियर आर्टिस्ट को कला-पेंटिंग प्रतियोगिता में अति सुन्दर प्रस्तुति एवं सहभागिता करने पर रवींद्रनाथ टैगोर स्वदेश कला रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

कुमारी आंशी मेहरा जूनियर आर्टिस्ट ऑफ डांस को डांस-नृत्य रियलिटी शो प्रतियोगिता में भव्य प्रस्तुति में सहभागिता करने पर रवींद्रनाथ टैगोर स्वदेश कला रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

स्वदेश संस्थान, अयोध्या द्वारा राम मंदिर में श्री रामलला जी के पावन दर्शन एवं अयोध्या नगरी पर्यटन स्थल का भ्रमण भी कराया जाएगा। इस तरह आमला शहर के बड़ोदे परिवार के सभी सभी सदस्यों का नाम पावन अयोध्या नगरी में सम्मान समारोह में शामिल हेतु पोस्टर आईडी कार्ड एवं आमंत्रण प्राप्त होने पर सभी सदस्यों को परिवार, रिश्तेदारों, मित्रों एवं नगरवासियों के द्वारा मंगलमय बधाइयां दी है।

यह भी पढ़ें :-

श्री अटल सेवा सम्मान से नवाजे गए वरिष्ठ साहित्यकार रामकेश यादव!

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *