मुंबई, हिंदी साहित्य के उपासक तथा रॉयल्टी प्राप्त कवि व वरिष्ठ लेखक रामकेश एम.यादव को राजस्थान स्थित संगम अकादमी कोटा ने श्री अटल सेवा सम्म्मान से नवाजा है।

यह सम्मान संगम अकादमी के संस्थापक श्री ओमप्रकाश लवलंशी द्वारा इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय व सराहनीय कार्य के लिए दिया गया है। अब तक श्री यादव को पंडित दीनदयाल पुरस्कार सहित 356 पुरस्कारों तथा सम्मान पत्रों से अलंकृत किया जा चुका है।

श्री यादव मुख्य रूप से सर्जनात्मक साहित्यकार हैं और साथ ही साथ मानवीय संवेदनाओं को बखूबी दर्शाते हैं। इनका मानना है कि मनुष्य जीवन एक अमूल्य निधि है इसे लड़ाई -झगड़ा तथा जंग में नष्ट नहीं करना चाहिए। राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर ये अपनी तेजाबी लेखनी चलाते हैं।

श्री यादव उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ जनपद, ब्लॉक -मार्टीनगंज के गाँव -तेजपुर के मूल निवासी हैं। श्री यादव की अभी तक 26 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं और आधा दर्जन अप्रकाशित हैं। यह सम्मान पाने पर स्थानिक लेखकों, बुद्धिजीवियों,पत्रकारों तथा अन्य गणमान्य नागरिकों ने अपनी हार्दिक बधाई के साथ शुभकामनायें भी दी हैं।

यह भी पढ़ें :-

आकाशवाणी जयपुर से कवि रमाकांत सोनी सुदर्शन ने दी चौथी बार राजस्थानी भाषा में काव्य प्रस्तुतियां दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here