कोरोना का जन्म स्थान | Kavita corona ka janm sthan
कोरोना का जन्म स्थान
( Corona ka janm sthan )
है चीन मे बुहान शहर, जन्म स्थान कोरोना का ||
1.किए कई तबाह अभी कर रही, जाने कितनों को करेगी |
बड़ी खतरनाक रहो होसियार, न जाने कितनों को डसेगी
नहीं नाग कोई न ही भूत-पिशाच, चलती बयार के संग चले |
चीन शहर बुहान मे जन्मा कोरोना, जिससे हमारी जंग चले |
है चीन मे बुहान शहर, जन्म स्थान कोरोना का ||
2.ना दवा कोई बस दुआ चले, अच्छे अच्छे भी बचे नहीं |
नेता-अभिनेता आम आदमी, ग्रसित हुए कोई बचा नहीं |
कोई न हो काम घर मे आराम, संग सेनेटाईजर रखा करो |
रहो सावधान दो गज दूरी, मुख नाक ढंको और हांथ धुलो |
है चीन मे बुहान शहर, जन्म स्थान कोरोना का ||
3.बड़ा होसियार चीनी वायरस, मिलने मिलाने से बढता है |
नहीं है ये प्यार बड़ा ही बेकार, खांसी बुखार कर चढता है |
कुछ लौंग लो हरड कालीमिर्च, अजवाइन हल्दी सोंठ रखो |
काढ़ा बना पियो चार बार, नमक पानी गरम से गरारे करो |
है चीन मे बुहान शहर, जन्म स्थान कोरोना का ||
4.हर देश मे बढ रहा प्रकोप, हैं कई हांथ मदद जो कर रहे |
जल्दी से बन जाए इलाज कोई, श्री राम जी से अब जप रहे |
हुआ जन्म इसका बुहान शहर मे, कोरोना वायरस चीनी है |
सावधान रह कर मिल सभी को, मात् कोरोना को देनी है |
है चीन मे बुहान शहर, जन्म स्थान कोरोना का ||