
बजट -2021
( Budget -2021 )
देश की परंम्परा निभाने का दिन आया है
अपने देश ने वार्षिक बजट दिखाया है
महिला मजदूर उद्योगपतियों कृषको
सभी के लिए चुनौति बन कर आया है
सीतारमण ने अपनी जिम्मेदारी निभाई है
नौकरीपेशा को थोड़ी राहत दिलवाई है
सरकारी गैरसरकारी सब के लिए है बजट
इसीलिए आयतित ड्यूटी में होगी बढ़त
इन्फ्रास्टक्चर, इश्योरेश,हाऊसिंग,हेल्थ ,
वैक्सीन, सभी से होगा फायदा बेस्ट
सोना कापर फैस्टा रहेंगी फायदे मंद
काटन पेट्रोल डीजल करेगें हालत तंग
रेलवे ट्रैक कोच सब का आधुनिकरण
दूर करो सोलरपार्ट्स व बिजली के उपकरण
विनिवेश से होगा सरकारी घाटा कम
देश कर्जमुक्त करने में लगाओ थोडा दम
डॉ. अलका अरोड़ा
“लेखिका एवं थिएटर आर्टिस्ट”
प्रोफेसर – बी एफ आई टी देहरादून