शब्दाक्षर द्वारा वाह भई शेखावाटी के रचयिता स्व. मुरली मनोहर बासोतिया की याद में कवि गोष्ठी आयोजित
शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था,राजस्थाऩ के तत्वाधान मे गायत्री मंदिर परिसर में स्व. मुरली मनोहर बासोतिया की पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शब्दाक्षर डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की। मुख्य अतिथि ठाकुर आनंदसिंह शेखावत थे। विशिष्ट अतिथि कैलाश चोटिया मेजर डीपी शर्मा मुरली मनोहर चोबदार रमाकांत सहल जब्बार अजमेरी थे। वाह भई शेखावाटी के…