Desh Mein

देश अब तुम्हें पुकारे

देश अब तुम्हें पुकारे

वापस आओ देश के लालो
देश अब तुम्हें पुकारे
देखो हाल इस धरती का
जो तुम कर गए हमारे हवाले
वापस आओ देश के लालो
देश अब तुम्हें पुकारे

भूल गए सब तुम्हारी कुर्बानी
लहू तुम्हारा बहा कटे हाथ और पैर
मां बहन पत्नी और बेटी
रोती थी तब घर में अकेली
वापस आओ देश के लालो
देश अब तुम्हें पुकारे

सुखदेव भगत राजगुरु ने हंसकर दी फांसी
सुभाष नेहरू गांधी सरदार झांसी की रानी
और न जाने कितने शहीदों की कुर्बानी
खून बहा जैसे पानी दिन और राती
वापस आओ देश के लालो
देश अब तुम्हें पुकारे

कहते!कहते अब देश आजाद हुआ
जब मंदिर मस्जिद का निर्माण हुआ
देश में हजारों वीर शहीद हुए तब देश बचाया
गोली खाकर प्राणों को निछावर किया
वापस आओ देश के लालो
देश अब तुम्हें पुकारे

Anita Singh

अनीता सिंह
शिक्षक, वि.ख.करेली
जिला-नरसिंहपुर

यह भी पढ़ें :

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *