“देशभक्त सम्मान” से सम्मानित हुए सैनिक कवि उदय
भारत सरकार एवम राजस्थान सरकार द्वारा रजिस्टर्ड आईएसओ प्रमाणित संगम पब्लिकेशन कोटा राजस्थान द्वारा संकलित, प्रकाशित “देशभक्ति साझा” संकलन में रचनात्मक योगदान के लिए देश-प्रदेश के चौबीस साहित्यकारों को “देशभक्त सम्मान” प्रदान किया गया है।
यह पुस्तक संगम पब्लिकेशन के सीईओ ओमप्रकाश लववंशी “संगम” के संपादन में प्रकाशित
किया गया है। जिन्होंने सभी सहयोगी रचनाकारों, साहित्यकारों को बधाई एवं शुभकामनाएं देकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। यह पुस्तक भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है जिसका आई एस बी एन 978-93-92944-41-3 है जो अमेज़न पर उपलब्ध
भी है।
इस पुस्तक में 24 साहित्यकारों की रचनाओं के साथ-साथ इनका परिचय एवं छायाचित्र भी प्रकाशित
है जिसमें किरण पोरवाल, गोविन्द रीझवाणी “आंनद” मुकेश कुमार दुबे “दुर्लभ” अविनाश, डाॅ गौरव अवस्थी, अंजनी मिश्रा, गणपत लाल “उदय” सुरेन्द्र बिंदल “अग्रवंशी” जितेन्द्र कुमार “सरकार” दीपक खरे, सूरज मल मेघवाल, कृष्णा सेंदल तेजस्वी “प्रचंड” सरोज
दुगड़ “सविता” ऋषभ शर्माकृष्ण कुमार सैनी, बलवंत कुमार, रामानुज वर्मा “गुमसुम” एडवोकेट रेश्मा
बेहेरानी, डाॅ. श्रवण कुमार गुप्त, जसवन्त सिह भाटी भानावास, श्री राज किशोर राय युवी, नीतू राठौर, सौरभ खंडेलवाल, नन्दलाल आही है।
अभी कुछ ही दिन पहले इसी संगम पब्लिकेशन ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप पुस्तक प्रकाशित किया था। जिसमें 36 साहित्यकारों की श्रेष्ठतम रचनाएं थी जिसके लिए इस पुस्तक को गोल्डन एरा बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है। जिसमें सैनिक कवि गणपत लाल उदय की कविता भी प्रकाशित है।
यह सातवीं वर्ल्ड रिकॉर्ड पुस्तक है जिसमें उदय की रचनाएं प्रकाशित हुई है इसके पहले सैनिक कवि उदय छ: वर्ल्ड रिकॉर्ड पुस्तकों में अपनी रचनाएं प्रकाशित करवाने का सौभाग्य प्राप्त कर चुके है।