खाद्य सुरक्षा जागरुकता
खाद्य सुरक्षा जागरुकता
सुरक्षित भोजन बेहतर स्वास्थ्य के लिए,
लिया गया है ये संज्ञान,
ना हो दूषित खान पान,
खाद्य सुरक्षा का रखे ध्यान,
खाद्य का हो ऐसा भंडारन,
जहाॅ पोषकता मे कमी न आए,
पौष्टिकता और संतुलित आहार का,
जहाॅ से जन जन लाभ उठाए,
जागरुकता है बहुत जरूरी,
मिलावटखोरों पर नजर हो पूरी,
रखें भी और रहें भी सावधान,
करते रहें खाद्य सुरक्षा का अभियान,
उत्पादन, आपूर्ति और वितरण,
आवश्यक हैं सभी चरण,
जाने और समझें लाभ उठाएं,
हर कोई खाद्य सुरक्षा नीति विवरण।
आभा गुप्ता
इंदौर (म. प्र.)