
Gajab Attitude Shayari in Hindi
( गजब ऐटिटूड शायरी इन हिंदी )
सारी दुनिया भुलाना चाहता हूँ।
मैं अपने गाँव जाना चाहता हूं।।
डूबेँगे डूब जाएंगे हम भी तुम्हारे साथ
कश्ती कहाँ लगाएं किनारा कोई तो हो
जिधर जाओगे तुम जाऊँगा मैं भी
रुके गर तुम ठहर जाऊँँगा मैं भी
कौन सुनता है अब सही बातें
मुझको कहनी है पर वही बातें
दुख को काटना तो पड़ता है
काट लो ना इसे मज़ा लेकर
सब पहुंचे जहाँ दुआ लेकर
हम पहुंचे वहाँ दवा लेकर
शाम होती है तो सूरज भी डूब जाता है
इश्क़ कैसा भी हो आखिर में ऊब जाता है