गजानंद जी चले | Gajanand ji Chale
गजानंद जी चले
( Gajanand ji Chale )
गजानन जी चले अपने धाम
चलो सखी झूमे नाचे करें उन्हें प्रणाम।
झांकी सजाओ बनाओ मोदक पकवान
मूषक पर होके सवार चले गजानन जी
आया बुलावा मां पार्वती का
गजानन जी चले अपने धाम
चलो सखी झूमे नाचे करें उन्हें प्रणाम
भक्तों की पड़ी भीड़ देने को विदाई
आज तो सारा जग है झूमे
सारे भक्त हुए मतवाले
गजानन जी चले अपने धाम
चलो सखी झूमे नाचे करें उन्हें प्रणाम
खुश होके चले गजानंद जी
भक्तों की खुशी है अपार
आना हमारे घर बारंबार प्रभु
देना सुखो का भंडार प्रभु
गजानन जी चले अपने धाम
चलो सखी झूमे नाचे करें उन्हें प्रणाम
रिद्धि सिद्धि के दाता हो तुम
बुद्धि दाता शुभ करता हो तुम
सुख दाता दुख हर्ता हो तुम
गजानन जी चले अपने धाम
चलो सखी झूमे नाचे करें उन्हें प्रणाम
लता सेन
इंदौर ( मध्य प्रदेश )