गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि गोष्ठी एवं मुशायरा हुआ
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि गोष्ठी एवं मुशायरा हुआ
बरेली 25 जनवरी। ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला समारोह समिति, बरेली के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय साहूकारा में कवि गोष्ठी एवं मुशायरे का आयोजन श्री रणधीर प्रसाद गौड़ धीर के संयोजन में किया गया जिसकी अध्यक्षता विनय सागर जायसवाल ने की।
मुख्य अतिथि कमल सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि श्री हिमांशु श्रोत्रिय निष्पक्ष रहे। संचालन राज शुक्ल ‘गजल राज’ ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। वंदना बृजेंद्र तिवारी अकिंचन द्वारा प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में साहित्यिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए हास्य कवि श्री मनोज दीक्षित ‘टिंकू’ को सम्मानित किया गया सम्मान स्वरूप उत्तरीय एवं स्मृति चिन्ह कार्यक्रम संयोजक रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ एवं उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट ने प्रदान किया।
रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने अपनी इस प्रकार प्रस्तुत की-
संविधान गणतंत्र किया स्वीकार प्रगति और उन्नति को
मूलभूत अधिकार मिलेंगे भारत माँ की संतति को।
कवि गोष्ठी एवं मुशायरे में कवियों ने अपनी ओजस्वी वाणी से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए और राष्ट्रप्रेम से परिपूर्ण रचनाएँ प्रस्तुत कीं।
कार्यक्रम में सर्वश्री उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, सरवत परवेज, राजेश शर्मा, राम कुमार कोली, मिलन कुमार, प्रताप मौर्य, बृजेंद्र तिवारी अकिंचन, राम कुमार भारद्वाज अफरोज, मुजम्मिल हुसैन, एस. ए. हुदा, शाद शमशी, रामकृष्ण शर्मा, व्यास नंदन शर्मा एवं रीतेश साहनी आदि उपस्थित रहे।
प्रस्तुति
उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट
यह भी पढ़ें :-