घर का बड़ा बेटा

घर का बड़ा बेटा | Ghar ka Bada Beta

घर का बड़ा बेटा

आज टांग कर बैग,
वह निकल गया कुछ दूर।
घर की देख परेशानी,
वह कमाने के लिए हुआ मजबूर।

कभी था घर का राजा बेटा,
आज हुआ वह नालायक।
कमा के पैसा जो देता है,
कहलाता है वह बेटा लायक।

बहन की शादी करनी है,
छोटा है अभी भाई।
उसका भी अभी पढ़ना है,
अब तो कमाना पड़ेगा भाई।

बीमारी के चलते,
बाप हुआ कमजोर।
घर की हालत देख कर
वह कमाने को हुआ मजबूर।

कामरान

कक्षा 9, गांव बनकसही
जवाहर इंटर कॉलेज नवाबगंज
ब्लॉक नवाबगंज डिस्ट्रिक्ट बहराइच
पिन कोड 271865

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *