ग़ज़ल मंच का ऑनलाइन 73 वाँ तरही मुशायरा
ग़ज़ल मंच का ऑनलाइन 73 वाँ तरही मुशायरा बरेली के मशहूर वरिष्ठ शायर प्रतिष्ठित गजलकार जनाब मोहतरम विनय सागर जायसवाल की सदारत में सम्पन्न हुआ।मुशायरे की निजामत अलका मित्तल (मेरठ) ने की। मेहमानें ख़ास रहीं सुनीता लुल्ला (हैदराबाद) सभी के सहयोग से मुशायरा बहुत ही कामयाब सराहनीय रहा।
सभी उपस्थित जनों ने ख़ूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व एक दूसरे की हौसला अफजाई करते रहे।अंत तक समाँ बंधा रहा।मनोरंजन भी भरपूर हुआ।कालीचरण निगोते, संदेश जैन संदेश, नफ़ीस परवेज़, प्राची पाठक,शरद मिश्रा आदि बराबर हौसला बढ़ाते रहे।
निगराँ के रूप में हीरालाल (मुंबई) संदेश जैन संदेश (बाँसवाड़ा) डॉ. कामिनी व्यास रावल, (उदयपुर) सवीना वर्मा सवी सक्रिय बने रहे।
राम शिरोमणि उपाध्याय “पथिक”(जौनपुर)
अमिता गुप्ता (ग्वालियर)
ज्ञानुदास मानिकपुरी (छत्तीसगढ़)
मनीषा नारायण “मन”(अम्बाला)
विजय तिवारी (अहमदाबाद)
शीला गहलावत (चण्डीगढ़)
ममता जबलपुरी (जबलपुर)
डॉ. पुष्पेंद्र कुमार अस्थाना “पुष्प” (वाराणसी)
डॉ. अलका शर्मा (भिवानी)
डॉ. मधु शंखधर “स्वतन्त्र” (प्रयागराज)
रीमा पाण्डेय (कोलकाता)
द्वारिका प्रसाद लहरे मौज (कबीरधाम)
छत्तीसगढ़ नफ़ीस परवेज़ (भोपाल)
सुमित्रा कामेडिया शिशिर (भिलाई)
राजश्री तिवारी “कमर”(वारासिवनी बालाघाट)
अशोक “अज्म” (गोंदिया)
महाराष्ट्र अजय जायसवाल “अनहद”(जौनपुर)
जागृति मिश्रा रानी (छत्तीसगढ़)
अलका मित्तल (मेरठ)
डॉ. कामिनी व्यास रावल (उदयपुर)
राजेन्द्र संतवाणी (बाँसवाड़ा)
शम्भू लाल जालान “निराला” (कोलकाता)
डॉ. भागिया “ख़ामोश”(अहमदाबाद)
सुनीता लुल्ला ( हैदराबाद)
विनय सागर जायसवाल (बरेली)
ने बेहतरीन ख़ूबसूरत, बेहतरीन ग़ज़लों से सबकी वाह वाही लूटी। अंत में मोहतरम जनाब विनय सागर जायसवाल के सदारती खुत्बे से ख़ुशनुमा माहौल में मुशायरे का समापन हुआ।