शब्दाक्षर के तत्वावधान में कवि रमाकांत सोनी की सुनहरा सफर पुस्तक का विमोचन

राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर के तत्वावधान में राणीसती मंदिर परिसर में कवि रमाकांत सोनी की सुनहरा सफर पुस्तक का विमोचन

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने की। मुख्य अतिथि नगरपालिका उपाध्यक्ष समाजसेवी कैलाश चोटिया थे। मंच पर जगदीश जांगिड, भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार, राजेश जैन, संतकुमार सोनी थे।

प्रारंभ में मां सरस्वती की वंदना कर कार्यक्रम का आगाज किया गया। अतिथियों ने कवि रमांकांत सोनी की काव्य कृति सुनहरा सफर का विमोचन किया। कार्यक्रम में कवि हरेंद्र त्यागी, सुरेश जांगिड, रिद्धकरण बासोतिया, जगदीश जांगिड, मुरली मनोहर चोबदार, राजेश जैन, संतकुमार सोनी ने एक से बढकर एक सरस रचनाओ से समां महकाया।

मुख्य अतिथि कैलाश चोटिया ने अपने उदबोधन मे कहा कि नवलगढ मे साहित्य को शिखर की ओर ले जाने मे कवि रमाकांत सोनी की कवितायें राष्ट्रीय व अंत राष्ट्रीय स्तर पर योगदान है ऐसे साहित्यिक आयोजन महिने मे अधिक से अधिक होने चाहिये इससे समाज को प्रेरणा मिलती रहती है।

समारोह के अध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा ने बताया कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। कवि रमाकांत सोनी को हार्दिक बधाई देते हुये कहा आपकी कवितायें समाज मे सुंदर संदेश पंहुचायेगी।

अलायंस क्लब के पूर्व अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड़, डाॅ मनीष शर्मा, डाॅ मीनाक्षी जांगिड़, डाॅ शिखरचंद जैन, श्रीकांत पारीक, सज्जन जोशी, डाॅ अरविंद वसिष्ठ, दीपचंद पंवार, रामावतार सबलानिया, सुरेन्द्र ख्यालिया ने कवि रमाकांत सोनी को नई पुस्तक के प्रकाशन पर बधाई दी।

इस अवसर पर अनिल सैनी, ओमप्रकाश सैनी, दिनेश शर्मा, पुजारी श्याम सुंदर शर्मा सहित गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कवि सुरेश जांगिड ने किया। राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था शब्दाक्षर के जिलाध्यक्ष कवि रमाकांत सोनी ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़ें :-

अवकाश प्राप्त 19 प्रधानाचार्यों एवं दो शिक्षक साहित्यकारों का हुआ सम्मान

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *