Ghazal Manch's online 72nd Tarhi Mushaira

ग़ज़ल मंच का ऑनलाइन 72 वाँ तरही मुशायरा बरेली के मशहूर वरिष्ठ शायर प्रतिष्ठित गजलकार जनाब मोहतरम विनय सागर जायसवाल की सदारत में सम्पन्न हुआ।

मुशायरे की निजामत सवीना वर्मा “सवी” (अम्बाला) ने की। मेहमानें ख़ास रहीं सुनीता लुल्ला (हैदराबाद) प्रो.ममता सिंह (मुरादाबाद ) सभी के सहयोग से मुशायरा बहुत ही कामयाब सराहनीय रहा। सभी उपस्थित जनों ने ख़ूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व एक दूसरे की हौसला अफजाई करते रहे।

अंत तक समाँ बंधा रहा। मनोरंजन भी भरपूर हुआ। कालीचरण निगोते,विमलेश कुमार “हमदम”, डॉ अखिलेश गुप्ता , नफ़ीस परवेज़, दिनेश कुमार आदि बराबर हौसला बढ़ाते रहे।

निगराँ के रूप में हीरालाल (मुंबई) संदेश जैन संदेश (बाँसवाड़ा) डॉ. कामिनी व्यास रावल,(उदयपुर) अलका मित्तल (मेरठ) सक्रिय बने रहे।

राम शिरोमणि उपाध्याय पथिक (जौनपुर),

अमिता गुप्ता (ग्वालियर),

ज्ञानुदास मानिकपुरी (छत्तीसगढ़),

विमलेश कुमार, ”हमदम”(बाराबंकी),

अनुराग मिश्र “ग़ैर (अमरोहा),

शीला गहलावत (चण्डीगढ़),

नफ़ीस परवेज़ (भोपाल),

डॉ पुष्पेंद्र कुमार अस्थाना “पुष्प”(वाराणसी),

डॉ अलका शर्मा (भिवानी),

डॉ मधु शंखधर “स्वतंत्र “ (प्रयागराज),

गरिमा गर्ग (पंचकुला”),

सुमित्रा कामडिया शिशिर (भिलाई),

रीमा पाण्डेय (कोलकाता),

अजय जायसवाल “अनहद” (जौनपुर),

अलका मित्तल (मेरठ),

डॉ कामिनी व्यास रावल (उदयपुर),

सवीना वर्मा “सवी” (अम्बाला),

शम्भु लाल जालान “निराला”(कोलकाता),

डॉ भागिया ख़ामोश (अहमदाबाद),

प्रो. ममता सिंह (मुरादाबाद),

विनय सागर जायसवाल (बरेली)

ने बेहतरीन ख़ूबसूरत ग़ज़लों से सबकी वाह वाही लूटी। अंत में मोहतरम जनाब विनय सागर जायसवाल के सदारती खुत्बे से ख़ुशनुमा माहौल में मुशायरे का समापन हुआ।

यह भी पढ़ें :-

कवि व वरिष्ठ साहित्यकार रामकेश एम. यादव के काव्य “मिट्टी की सुगंध” का लोकार्पण संपन्न

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here