“हमारी हिंदी” प्रतियोगिता का आयोजन

विश्व हिंदी परिषद, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मध्य प्रदेश द्वारा विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 10 जनवरी को विषय अंतर्गत बच्चों के मध्य ” हमारी हिंदी” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

जिसमें छात्र-छात्राओं को 200 शब्दों में अपने विचार आलेख रूप में प्रस्तुत करने थे । भारत के विभिन्न राज्यों से ऑनलाइन प्रविष्टियांँ प्राप्त हुई और सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। हिंदी को लेकर दक्षिण भारत में भी छात्र-छात्राओं के मध्य अभिरुचि में वृद्धि दिखाई पड़ती है।

सभी प्रतिभागियों ने एक स्वर में हिंदी के पठन-पाठन, लेखन को एकजुट होकर ,सामंजस्य बनाए रखते हुए और समृद्ध करने और हिंदी भाषा को संरक्षित , संवर्धित करने पर जोर दिया। हिंदी बने राष्ट्रभाषा यही सभी की प्रबल इच्छा है।

उपाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ अनुपमा अनुश्री ने अपने वक्तव्य में कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी भाषा ,अपनी संस्कृति, सभ्यता के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरूकता आई है।

जिस तरह हर भाषा अभिव्यक्ति का माध्यम है ,हमसे संवाद करती है, अपनी संस्कृति को समाहित करती है , पूरे भारत को एक सूत्र में बांँधकर रखती है ,तो हिंदी को अवश्य भारत की राष्ट्रभाषा के रूप में स्थान देना चाहिए। हिंदी भाषा को यथोचित सम्मान देते हुए हमेशा शुद्ध हिंदी लिखने- बोलने की हम कोशिश करें।

इस प्रतियोगिता में निम्न प्रतिभागी विजेता रहे-
प्रथम -आरोही व्यास, इंदौर
द्वितीय – खुशी पांडे , झारखंड
तृतीय – एम सुगन्या ,तिरुचिरापल्ली , तमिलनाडु

यह भी पढ़ें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *