संजीवनी सामाजिक कल्याण परिषद के तत्वावधान में जांगिड अस्पताल में विश्व महिला दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्षता डाॅ संतोष पिलानिया ने की तथा मुख्य अतिथि बाय सरपंच व काग्रेस झुंझुनू जिला महिला अध्यक्ष तारा पूनिया थी।

मुख्य वक्ता प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ डाॅ मीनाक्षी जांगिड व विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद उषा मानसिंहका इन्द्रा शर्मा विमला जांगिड सुमन कंवर शेखावत बिंदु पाटोदिया ललिता शर्मा थी। प्रारंभ में मंच संचालक डाॅ पिलानिया ने स्त्री शिक्षा का महत्व बताया और कहा कि वे शिक्षा की वजह से ही एस एन काॅलेज की सह प्राचार्या है।

डाॅ मीनाक्षी जांगिड ने सभी सम्मानित होने वाली महिलाओ व अन्य महिलाओ को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम में नवलगढ की 15 विशिष्ट महिलाओं को समाजसेवा, शिक्षा व साहित्य में उत्कृष्ट उपलब्ध्यिों के लिए सम्मानित किया गया।

जिनमे संतोष पिलानिया, एडवोकेट मोरवी जांगिड,सुमन राठौड, अनिता कुमारी सैनी,चंचल चोबदार,मंजू वर्मा,सुनिता सैनी,बिंदु पाटोदिया,रिंकू टिबड़ेवाल,मंजू कंवर राठौड,संगीता शर्मा,निशा टेलर,बीना चंदेल, सुमन कंवर शेखावत,मंजू झूरिया को माला संजीवनी सर्टीफिकेट व तारा पूनिया द्वारा प्रदत नारी न्याय सम्मान सर्टीफिकेट से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि तारा पूनिया ने अपने उदबोधन में कहा कि मै बचपन में ग्रामीण परिवेश से यहां आई और सतत प्रयत्न कर इस मुकाम तक दृढ़ संकल्प के साथ पहुंची हूं। महिलाओ को सशक्त होने के लिए दृढ़ संकल्प व सतत प्रयत्न आगे ला सकते है।

उषा मानसिंहका ने कहा कि नारी हमेशा पूजनीय रही है और पूजनीय रहेगी। हमे खुद को संस्कारवान बनकर परिवार व समाज की सेवा करनी चाहिये। विमला जांगिड ने कहा कि वे वचपन मे मेधावी छात्रा रही थी। ससुराल वालो ने आगे नहीं पढ़ने दिया लेकिन मैने हिम्मत नही हारी व पढाई करती रही और आज इस मुकाम पर हूं।

कार्यक्रम मे कवि रमांकान्त सोनी ने नारी तू नारायणी कविता सुनाकर सबका मन मोह लिया। डाॅ जांगिड ने कहा कि आज का कार्यक्रम स्त्रियों द्वारा स्त्रियों के लिए उनके उत्थान के लिए रखा गया है उन्ही द्वारा संचालन व उन्ही का सम्मान किया गया है।

आपने कहा कि नारी अपना सम्मान के लिए स्वयं उतरदायी है उनको मर्यादा मे रहकर परिवार जनों की सेवा कर समाज सेवा मे भी आगे आना चाहिये। अपने बच्चों को पढ़ाएं। बेटियां तो हर क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में है लेकिन बेटे अपेक्षाकृत कम सफल है उनको शिक्षा के साथ साथ संस्कार दे। आपने कहा कि जिस घर में नारी का सम्मान होता है वही घर स्वर्ग के समान होता है।

कार्यक्रम में प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड डाॅ अनिल कुमार शर्मा पीरामल दायमा मेजर डीपी शर्मा मुरली मनोहर चोबदार ललिता पाटोदिया सुमन पाटोदिया संगीता शर्मा कविता मुरारका पूजा भगेरिया इशा टेलर एडवोकेट जगदीश प्रसाद वर्मा व जांगिड अस्पताल का स्टाफ तथा शहर की गणमान्य महिलाएं उपस्थित रही। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें :

शिक्षाविद समाज रत्न बनवारी लाल रणंवा का नागरिक अभिनंदन एवं विराट कवि सम्मेलन आयोजित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here