Kavyanjali

काव्यांजलि का आयोजन

भारतीय संस्कृति में भाई-बहन के प्रगाढ़ प्रेम को प्रदर्शित करने वाला त्योहार भैयादूज के अवसर पर “अंतरराष्ट्रीय साहित्य संगम” (साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था) के तत्वावधान में डॉ. मोतीलाल मौर्य, प्रयागराज की अध्यक्षता एवं संस्था के संस्थापक महासचिव डॉ. मुन्ना लाल प्रसाद के संचालन में गूगल मीट के माध्यम से एक ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय “काव्यांजलि” का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. डॉ. ब्रज नंदन किशोर, पूर्व विभागाध्यक्ष, डी.ए.वी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा,

भारत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. मीरा सिंह, फिलाडेल्फि, अमेरिका

एवं प्रो. डॉ. विवेक मणि त्रिपाठी, दक्षिण एशियाई भाषा व संस्कृति विभाग, क्वांगतोंग विदेशी भाषा विश्वविद्यालय, चीन उपस्थित थे।

कार्यक्रम श्री ईश्वरचंद्र जायसवाल, संत कबीर नगर, उत्तरप्रदेश के उद्घाटन गीत से आरंभ हुआ एवं संस्था के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र नाथ शुक्ल के धन्यवाद ज्ञापन से इसका समापन किया गया।


“काव्यांजलि” समारोह में देश-विदेश से काफी संख्या में कवि एवं साहित्यकार उपस्थित थे एवं फेसबुक के साथ यूट्यूब पर यह लाइव प्रसारित हो रहा था।

इस अवसर पर काव्य-पाठ करने वालों में प्रमुख रूप से

प्रो. डॉ. प्रवीण मणि त्रिपाठी, जम्मू,

डॉ. भीखी प्रसाद “वीरेंद्र” , डॉ. ओमप्रकाश पांडेय, सिलीगुड़ी,

अर्चना आर्याणी, सीवान,

विद्युत प्रभा चतुर्वेदी ‘मंजु’, देहरादून,

डॉ. विपिन किशोर प्रसाद, प्राचार्य, रमा मेडिकल कॉलेज, कानपुर,

शारदा प्रसाद दुबे, ‘शरतचंद्र’ थाणे, मुंबई,

भावना सिंह, (भावनार्जुन) बुलंदशहर,

डॉ. मनोज मिश्र, हावड़ा,

देवी प्रसाद पांडेय, प्रयागराज,

पुतुल मिश्रा, गुंजन गुप्ता, मोहन महतो, सिलीगुड़ी,

अन्नपूर्णा मालवीया,(सुभाषिनी), प्रवक्ता, प्रयागराज,

मुकेश अमन, बाडमेर,

डॉ. लोकेश शर्मा, भरतपुर, राजस्थान,

महेश ठाकुर “चकोर”, मुजफ्फरपुर,

सीमा जैन, खडगपुर

एवं जय प्रकाश अग्रवाल आदि कवियों के नाम शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :-

“एसटीएम प्राइवेट लिमिटेड” के फेसबुक पटल द्वारा “Seven Beats” म्यूजिकल शो का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here