दोस्तों आज आपके सामने एक विचार लेकर प्रस्तुत हूं

ये आज हमारे बीच आई एक वेब सीरीज है हीरा मंडी ।

मेरा मानना है हीरामंडी जैसी पिक्चर बनाने और देखने तक ही सीमित रहें तो ठीक हैं। परंतु इसको अपने बच्चों के जीवन से दूर रखने के लिए हमको ही प्रयासरत होना पड़ेगा।

आर्टिस्टो की तरह बड़े-बड़े महंगे कपड़े , से लेकर हेयर स्टाइल तक फिजूल खर्चा करके , हीरा मंडी में दिखाई गई महिलाओं की तरह सज धज कर इंस्टाग्राम पर रील बनाने वाली लड़कियों को बिल्कुल लाइक कमेंट और फॉलो ना करें।

मैं तो कहती हूं प्रशंसा तो छोड़ो आप बुराई भी ना करें क्योंकि आपके कमेंट से ही इनके व्यूवर्स बढ़ाते हैं।

आज कुछ बिटिया बिल्कुल पिक्चर के आर्टिस्टों के जैसी हूंबहू नकल करके रील बना रही है कल हो सकता है अपनी रियल लाइफ में ऐसा ही मन रूप धारण करके कार्य भी करने लगे।

इसीलिए आप कितने भी अनुभवी कितने भी प्रशंसक और कितने भी मॉडर्न क्यों ना हो परंतु गलत कार्य करने सें अपने बच्चो को समझाकर आप ही रोक सकते हैं। आप अपनी महिलाओं को लड़कियों को समझाएं कि इस प्रकार की वेब सीरीज पर रील बनाकर प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता नहीं है।

बनाने वाले ने पिक्चर मनोरंजन के लिए बनाई परंतु हम उसे एक्टिंग रूप में धारण कर रील बनाकर लाइक और कमेंट न बटोरे ।

इससे हमारे समाज को क्या मैसेज जाएगा। जो बच्चे अच्छा काम कर सकते थे वह प्रभावित होकर गलत काम भी कर सकते हैं इसीलिए इस प्रकार की रील को बढ़ावा ना देना ही बेहतर है।

वेशक ये सीरीज पुरानी बीती हुई सदी को लेकर ही बनी हैं जहां तक बनाने वाली की बात है तो उसने अपनी पटकथा में वह सब अनुभव बताया है जो कभी यहाँ कुछ महिलाओं के लिए उनकी जीवनी का हिस्सा था । वैश्या बृत्ति भी बड़ी बड़ी रिसायतो के राजा महाराजा और नवाबों के कारण ही चरम पर थी ।

सच्चाई कभी पिक्चर जैसी नहीं होती हकीकत में तो यह सब वैश्या वृत्ति में सम्मिलित महिलाएं अपने जीवन काल में रूपए पैसे के लिए परेशान रही है और निर्भर भी।

इसलिए सीरीज मात्र मनोरंजन का एक साधन ही हैं। इसलिए हमारी आज की पीढ़ी इनको देखकर प्रभावित होकर इसके जैसा आचरण न करने की अपील बनाना नहीं चाहिए।

अंग्रजों के आने के बाद भी ये सब रुका नहीं , लेकिन नवाब और राजा लोग समाप्त जरूर हो गए । शासकीय तनखा प्राप्त राजाओं के वंशज बचे बाद मैं। भटकाव न लाते हुए सीधे मुद्दे की बात करती हूं।

माना कि यह पिक्चर 1940 के दशक पर ही आधारित हैं , परंतु क्या इसमें जो सब दिखाया गया है वह आज के बच्चों के लिए सब सही हैं ।

लेकिन फिर भी इंस्टाग्राम पर लगातार हीरा मंडी की जोर-शोर से चर्चा हो रही है लगातार कई रील वायरल हो रही है। और ये कही न कही हमारी जनरेशन को प्रभावित कर सकता है।

देखा जाए तो हीरा मंडी कभी भी समाप्त ही नहीं हुई । चकले के रूप में और भी स्तर पर औरतें आज भी यह कार्य करती है ।

परंतु इस प्रकार की पिक्चर की नकल करना और रील बनाना सोचने योग्य बात है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है और इसे फैशन का नाम देकर किधर जा सकता हैं।

वैसे भी बड़े शहरों में लिविंग रिलेशनशिप को फैशन ही मान रहे हैं तो जाहिर सी बात है नकल जल्दी की जाती है अकल बाद में लगाते हैं।

बेहतर होगा की हम इस प्रकार वेश्यावृत्ति की नकल उतारते हुए रील बनाने पर बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करना चाहिए। ना ही कोई लाइक और कम्मनेट करके किसी को बढ़ाव दे।

आशी प्रतिभा दुबे (स्वतंत्र लेखिका)
ग्वालियर – मध्य प्रदेश

यह भी पढ़ें :-

मन | Kavita Man

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here