इस बार दिवाली में | Is Baar Diwali Mein
इस बार दिवाली में
( Is Baar Diwali Mein )
चौखट पर रख आना एक दिया इस बार दिवाली में
प्राण निछावर कर दिए जिसने देश की रखवाली में
तम ने है किया बसेरा दिन रात घनघोर काली में
चौखट पर रख आना एक दिया इस बार दिवाली में
बिंदी छूटा कंगन टूटा सुना सुना जीवन है तंगहाली में
चौखट पर रख आना एक दिया इस बार दिवाली में
मन्नू मुनिया खोए रहते सदा पापा के ख्याली में
चौखट पर रख आना एक दिया इस बार दिवाली में
आंख की रोशनी गई बाबा की मां है जिती बदहाली में
चौखट पर रख आना एक दिया इस बार दिवाली में

डॉ बीना सिंह “रागी”
( छत्तीसगढ़ )
यह भी पढ़ें :-







