Kahani Punarjanm
Kahani Punarjanm

पूरे परिवार में सन्नाटा छाया हुआ था । कोई किसी से बात नहीं कर रहा था। जैसे सब गूंगे हो गए हो। रजनी कि सिश्किया भी दब सी गई थी। उसका अपराध बस इतना सा है कि उसने छः बेटियों को जन्म दिया। अबकी बार भी यदि बेटी हुई तो उसने प्राण कर लिया था की जान दे दूंगी लेकिन बेटी का मुंह नहीं देखूंगी ।लेकिन लगता है प्रभु ने उसकी सच्ची पुकार को सुन लिया।

सन्नाटा तब टूटा जब दाईं ने बताया की बधाई हो बाबूजी रजनी बिटिया ने बेटे को जन्म दिया है। पूरे परिवार में खुशी की बहार होने लगी । सास कहती कितनी मैं भाग्यवान हूं । घर में जो कुल का तारणहार पैदा हो गया। रजनी के लिए तो जैसे उसका पुनर्जन्म हो गया हो। उसने बेटे के साथ ही नई जिंदगी पाई थी ।

नहीं तो उसने पक्का इरादा कर लिया था । अपने जीवन लीला समाप्त करने का। वह प्रभु की कृपा का बार-बार धन्यवाद दिए जा रही थी। परंतु अतीत की याद जब आती तो उसका दिल शिहर उठता ।आखिर क्या क्या ताने नहीं सुनना पड़े उसे।

अतीत के झरोखों को वह जितना भुलाना चाहती वह उतना ही याद आने लगा लगता । याद आता कि कैसे उसकी सास और ननद ने उसे जान से मारने का भी कुचक्र रचा गया था परंतु वह बच गई । परमेश्वर ने न जाने कौन सी ताकत थी जो उसे जीने को मजबूर कर रही थी।

कहीं जिन बेटियों के कारण उसे मार डालने की धमकी दी जाती रही । वही तो उसकी हिम्मत नहीं बन जा रही थी। वह सोचती यदि मुझे कुछ हो जाता है तो मेरी बेटियों का क्या होगा । छोटी पिंकी तो अभी 2 वर्ष की भी नहीं हुई है । सबसे बड़ी मालती भी विवाह योग हो गई है। पंकज को क्या हुआ दूसरी शादी कर लेगा। लेकिन भोगना तो मेरे बच्चों को ही पड़ेगा कि मां की गोद में वे शांति से सो सकेंगे।

हद तो तब हो गए जब एक दिन पंकज ने रजनी को तलाक देने का विचार उसको सुना दिया। रजनी को तो जैसे पैरों तले से जमीन खींसकती नजर आने लगी।

रजनी यह नहीं समझ पा रही थी कि क्या यह वही पंकज है जो साथ-साथ जीने मरने की लंबी-लंबी डींगे हाका करता था। परंतु रजनी कुछ सोच कर थोड़ा शांत रही थी कि आग में घी डालने से कोई फायदा नहीं है। अतः शांत रहने में ही भलाई समझी।

लेकिन पंकज ने रजनी की शांति उसकी कमजोरी समझ उसे टॉर्चर करने से बाज नहीं आ रहा था । रजनी यह बात अच्छी तरह से समझ रही थी कि पंकज को मेरी ओर से भड़काने वाली मेरी सास है । वह तो उसके चेहरे को देखकर ही डर से कांप जाती थी। कैसे उसकी सास ने जब छोटी बेटी पिंकी का जन्म हुआ था । महीनों भूखे तड़पने को रखा था । पूरा शरीर सूख कर काटा हो गया था । भगवान का शुक्र गुजार था कि वह बार-बार मौत के मुंह से बच गई।

बच्चों के जन्म के समय कितना दर्द होता है यह भुक्तभोगी ही समझ सकता है । पंकज को वह समझाना चाहती थी कि लड़का लड़की होना किसी स्त्री का दोषी नहीं बल्कि पुरुष होता है।

यह बात वैज्ञानिकों ने भी सिद्ध की है परंतु पुरुष का अहंकार उसे सै करने को तैयार ही नहीं । 99 ऐसी स्थिति में स्त्रियों को ही दोषी ठहराया जाता है।

वह सोचती स्त्री तो धरती के समान होती है । उसमें जैसे बीज डालेंगे वैसे ही फसल होगी। बबूल के बीज से आम के वृक्ष की कैसे कल्पना की जा सकती है ।आखिर पुरुष समाज यह समझने का प्रयास क्यों नहीं करता?

रजनी आज खुश थी क्योंकि उसका तारने वाला जन्म ले चुका था । गुड्डू उसका लड़का नहीं बल्कि उसके लिए नई जिंदगी लेकर आया था । वह स्वयं का पुनर्जन्म हुआ अनुभव कर रहे थीं।

योगाचार्य धर्मचंद्र जी
नरई फूलपुर ( प्रयागराज )

यह भी पढ़ें :-

द्वंद | Dvand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here