कलाम कोचिंग क्लासेज कैम्पस में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति द्वारा कवि सम्मेलन
कलाम कोचिंग क्लासेज कैम्पस में गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति द्वारा कवि सम्मेलन
नवलगढ़ कलाम कोचिंग क्लासेज कैम्पस में चिड़ावा से आये सुप्रसिद्ध कवि श्री नगेन्द्र शर्मा के सम्मान में एक विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । सबसे पहले कवि सम्मेलन के अतिथि कवि को मुख्य अतिथि बनाया गया और कवि सम्मेलन की अध्यक्षता श्रीमान महेश जी मिश्रा थे ।
अपने उद्द्बोधन में श्री महेश जी मिश्रा ने गर्भस्थ शिशु के संरक्षण को राष्ट्रीय अनुष्ठान के रूप में सबको सहयोग करने का आह्वान किया , समिति के उदगम से लेकर आज तक की कार्यविधि पर प्रकाश डालते हुए गर्भस्थ शिशु के संरक्षण पर बल दिया ।
सर्व प्रथम मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर पुष्प माला अर्पित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया । तत्पश्चात् कवि श्री नगेन्द्र शर्मा चिड़ावा ने भ्रुण हत्या और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर एक से बढ़कर एक रचना के माध्यम से सन्देश दिया , कवि सम्मेलन का विधिवत आगाज़ किया ।
स्थानीय साहित्य प्रेमी जनों ने कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसमें शब्दाक्षर जिलाध्यक्ष कवि रमाकांत सोनी सुदर्शन, श्री सज्जन जी जोशी , श्रीकान्त पारीक श्रीराजस्थानी, श्री रिद्वकरण बासोतिया , आदि ने अपनी प्रस्तुति देकर कवि सम्मेलन को काफी ऊंचाई दी ।
कवि श्री नगेन्द्र शर्मा चिड़ावा का प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन सम्मान किया गया । प्रारम्भ में कवि श्री नगेन्द्र शर्मा ने काव्य पाठ किया हर विधा में अपने अंदाज में खुलकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी । और सभी श्रोताओं ने तालियां से कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए ।
संस्था के निदेशक श्री मुकेश गुर्जर ने अपने उद्द्बोधन में साहित्य के महत्व और साहित्य के माध्यम से साहित्यकारों द्वारा देश और समाज में संस्कारित महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, भ्रुण हत्या बचाओ पर सार्थक सन्देश दिया ।
साथ सभी छात्रों व छात्राओं को भी इस पुनीत कार्य में सहयोग करने का आश्वासन दिया कार्यक्रम को सफल और सार्थक प्रयास के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया । हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर सभी साहित्यकारों को अनुसरण करने का आव्हान किया । कार्यक्रम का संचालन श्री कान्त पारीक श्रीराजस्थानी नवलगढ़ ने किया।
कलाम कोचिंग क्लासेज के निदेशक श्री मुकेश गुर्जर और सुरेंद्र मील विशिष्ट अतिथि ने कार्यक्रम के अन्त में संस्था की तरफ से आभार व्यक्त किया ।
संस्था के स्टाफ और छात्र छात्राओं सुधी श्रोताओं ने कवि सम्मेलन को खूब ऊंचाई प्रदान करने में भूमिका निभाते हैं।
राष्ट्रीयगान के साथ कवि सम्मेलन को विराम देने की घोषणा की ।