Kar muhabbat ka yahan chaya khuda

कर मुहब्बत का यहाँ छाया ख़ुदा | Kar muhabbat ka yahan chaya khuda

कर मुहब्बत का यहाँ छाया ख़ुदा

( Kar muhabbat ka yahan chaya khuda )

 

 

मैं पढ़ूं कलमा करुं सज़दा ख़ुदा!

जीस्त  भर  हो ऐसा लम्हा ख़ुदा

 

नफ़रतों की धूप ढ़ल जाये यहाँ

कर मुहब्बत का यहाँ छाया ख़ुदा

 

जिंदगी में दोस्त कोई भेज दें

हूँ बड़ा ही जीस्त में तन्हा ख़ुदा

 

उम्रभर के ही लिए उससे मिला

आ रहा जो ख़्वाब में चेहरा ख़ुदा

 

ग़म भरे पल जी लिए हूँ ख़ूब मैं

जीस्त में हो अब सदा अच्छा ख़ुदा

 

दूर  आज़म से रहेगे हर उदूं

हर घड़ी अपना साया रखना ख़ुदा

 

❣️

शायर: आज़म नैय्यर

(सहारनपुर )

यह भी पढ़ें :-

दोस्ती में बेवफ़ा है | Ghazal dosti mein bewafa hai

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *