राजस्थान दिवस पर संजीवनी संस्था द्वारा कवि गोष्ठी का आयोजन

संजीवनी संस्था द्वारा राजस्थान दिवस पर जांगिड अस्पताल परिसर में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। राजस्थान के गौरव कला साहित्य संस्कृति व हमारी विरासत को दर्शाती मरूधरा के यशगान को काव्य मे पिरोकर कवियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीवनी के अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड ने की। तथा मुख्य अतिथि प्रसिद्ध हास्य कवि पवन पारस थे। विशिष्ट अतिथि नगरपालिका के उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष बाय सरपंच श्रीमती तारा पूनिया कोषाध्यक्ष मुरली मनोहर चोबदार शिक्षाविद रामावतार सबलानिया व दीपचंद पंवार थे।

कवि गोष्ठी में कवि पवन पारस ने हास्य की फुहारों से सबको आल्हादित करते हुए ‘‘चंदन से भी पावन है माटी राजस्थान’’ की रचना प्रस्तुत की। कवि रमाकांत सोनी ने ‘‘बाटड़ल्यां जोवां निजरा सूं नैणा सूं बतलावां म्हे, आओ म्हारा प्यारा पांवणा गीत सुरीला गावां म्हे। ’’ राजस्थानी गीत प्रस्तुत कर समां महकाया। कवि काशीनाथ मिश्रा सज्जन जोशी रिद्धकरण बासोतिया डाॅ कैलाश शर्मा गोविंद कमल किशोर पंवार सुमन राठौड़ श्याम तंवर श्रीमती तारा पूनिया मुरली मनोहर चोबदार रामावतार सबलानिया व दीपचंद पंवार ने राजस्थान दिवस पर एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की।

इस अवसर पर कवि सज्जन जोशी का जन्मदिवस भी मनाया गया। उनको शाॅल माला व मिठाई खिलाकर जन्मदिन की मंगलमय शुभकामनाऐं मंचस्थ अतिथियों ने दी।

संजीवनी के अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड ने बताया कि हमें गर्व है कि हम राजस्थान के निवासी है पूरी दुनिया मे वीरता शौर्य पराक्रम बलिदान भामाशाहों व सांस्कृतिक धरोहर पर्यटन भक्ति में पूरी दुनिया में अपनी पहचान रखता है। हमारी शेखावाटी धरा भामाशाहों उद्योगपतियों देश के लिए बलिदान करने वाले शूरवीरों की रही है।

नवलगढ के भामाशाहों उद्योगपतियों का भी योगदान अनुकरणीय अतुलनीय रहा है। हमें आज के दिन प्रतिज्ञा करनी चाहिये कि हम कर्तव्य निष्ठ रहकर राजस्थान का गौरव बढ़ाएंगे।

kavi goshti

समाजसेवी कैलाश चोटिया ने सभी को राजस्थान दिवस की बधाई दी तथा सज्जन जोशी के जन्मदिवस पर उनके दीर्धायु जीवन की कामना की।

कार्यक्रम में प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड के के डीडवानिया सुहित पाडिया डाॅ मनीष डाॅ मीनाक्षी डाॅ शिखर चंद जैन सुमन वर्मा टी एम त्रिपाठी तरूण मिंतर, संतोष जांगिड, जयकुमार बील, रिषी बन्ना, आलोक कुमार सहित जांगिड अस्पताल के स्टाफ व शहर के गणमान्य जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कवि रमाकांत सोनी द्वारा किया गया। राष्ट्रगान के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें :

संजीवनी द्वारा सम्राट अशोक जयंती पर “बनूं भोर का मधुर गीत” पुस्तक का विमोचन

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *