अलायन्स क्लब नवलगढ़ द्वारा अटल बिहारी जंयती पर सुशासन दिवस व कवि गोष्ठी का आयोजन
अलायन्स क्लब नवलगढ़ राधाकृष्ण व नव चेतना द्वारा अटल बिहारी जंयती पर सुशासन दिवस व कवि गोष्ठी का आयोजन
आज अलायन्स क्लब नवलगढ़ राधाकृष्ण व नव चेतना द्वारा भारत के यशस्वी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारत रत्न की 99 वीं जयंती पर अटलजी को पुष्पांजलि अतिथियों द्वारा दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ दयाशकर जांगिड ने की। मुख्य अतिथि रामकुमार सिंह राठौड तथा मुख्य डाॅ गिरधारी लाल थे।
विशिष्ट अथिथि प्रांतपाल जगदीश प्रसाद जांगिड संस्था अध्यक्ष महेन्द्र कुमावत मुरली मनोहर चोबदार सुरेन्द्र ख्यालिया थे। मुख्य अतिथि रामकुमार सिंह राठौड ने कहा कि आजकल तुष्टिकरण की राजनीति हो गई है जो देश के हित में नहीं है। आपने कहा कि राजनीति में समझौता नहीं होना चाहिये।
वाजपेयी जी ने एक वोट के लिये प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। वे चाहते तो दल बदल करवाकर सरकार को चला सकते थे लेकिन उन्होने उसको उचित नहीं माना।
फिर चुनाव हुये और उनको सफलता मिली। वे देश के सच्चे सेवक थे। मुख्य वक्ता डाॅ गिरधारी लाल ने कहा कि सुशासन के लिये अनुशासन की आवश्यकता होती है हमे हमारे परिवार से लेकर समाज समाज संस्था व देश के हित में सुविचार करके सनियोजित तरीके से सुयोग्य को चुनकर सुशासन करें।
लोकतंत्र में शासन के साथ साथ जनता की भागीदारी अहम है। छोटी इकाई से लेकर शासन तक अनुशासित रहकर सुशासन दिया जा सकता है। उन्होने उदाहरण देकर सभी को सुशासन का महत्व बताया। अध्यक्षता करते हुये डाॅ जांगिड ने कहा कि वाजपेयी जी उच्च स्तर के कवि लेखक वक्ता नीति नियंता आदर्श व्यक्तित्व के धनी थे।
वे सबको साथ लेकर चलते थे। उदारवादी विचारों के धनी थे। देशहित में बड़े बड़े जनउपयोगी कार्य किये। आपने वाजपेयी जी को नमन करते हुये महाराजा सुरजमल जी के बलिदान दिवस पर उनको श्रदांजलि दी तथा तुलसी पूजा दिवस की सबको शुभकामनायें दी।
हम लोगो ने भी नवलगढ के सैकड़ो सुयोग्य व्यक्तियों को लेकर एक संस्था संजीवनी का निर्माण करने का निश्चय लिया है जो नवलगढ के सर्वांगीण विकास में सामाजिक स्तर पर चिकित्सा शिक्षा आध्यात्मिक व सांस्कृतिक क्षेत्र में उत्थाान में सहयोग करेगी व शासन को सुशासित केे लिये प्रेरित करेगी।
12 जनवरी विवेकानंद जयंती पर इस संस्था का गठन किया जायेगा। टी एम त्रिपाठी व रामावतार सबलानिया ने भी वाजपेयी के द्वारा किये गये कार्यो को बताया।
काव्य गोष्ठी में कवि रमाकांत सोनी, मुकेश मारवाड़ी, डाॅ कैलाश शर्मा, गोविंद हरेन्द्र त्यागी, कवियित्री सुमन राठौड, जगदीश जांगिड, मुरली मनोहर चोबदार, रिद्धकरण बासोतिया ने प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर सरस कविता पाठ कर समां बांधा।
इस अवसर पर संजय बासोतिया डाॅ मनीष, डाॅ मीनाक्षी, डाॅ शिखरचंद जैन, कवि काशीनाथ मिश्रा, शोयब लंगा, महेश सैनी, सचिन गंगाधर मील उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कवि रमाकांत सोनी ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
यह भी पढ़ें :-
आकाशवाणी जयपुर से कवि रमाकांत सोनी सुदर्शन ने दी चौथी बार राजस्थानी भाषा में काव्य प्रस्तुतियां दी