Ghazal Khwab mein Tum
Ghazal Khwab mein Tum

ख़्वाब में तुम

( Khwab mein Tum )

 

मेरे ख़्वाब में तुम आए थे या फ़क़त वहम था,
तुम ही तुम दिख रहे थे ऐसा खोया ज़हन था,

तुम्हारी कुर्बत का एहसास…कभी जाता नहीं,
आँखें खुली तो दिल तन्हाईं से गया सहम था,

ख़्वाब ही बेहतर लगते हैं मुझको हक़ीक़त से,
ख़्वाब में सुकून था हक़ीक़त ज़ख़्म ज़ख़्म था,

ज़ख़्मों का मरहम वही था जिसने ज़ख़्म दिए,
वो मेरा हमदम मेरा महबूब ही बड़ा बेरहम था,

वो अपने सारे हथियार आज़माता रहा मुझपर,
मैं लफ़्ज़ों का सौदागर मेरे पास सिर्फ़ क़लम था!

Aash Hamd

आश हम्द

( पटना )

यह भी पढ़ें :-

इल्म की रौशनियाँ | Ilm ki Roshniyan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here