स्व.अटल बिहारी वाजपेयी | Late Atal Bihari Vajpayee
स्व.अटल बिहारी वाजपेयी
( सुशासन दिवस )
जन्म दिन हो मुबारक अटल जी हमारे,
आए बधाई देने गगन से सितारे।
करता हूँ खुशियाँ मैं तुझपे वारी,
आए बधाई देने गगन से सितारे।
उठती नजर मेरी जाती जहाँ तक,
तुम-सा न कोई जमीं-आसमां तक।
सलामत सदा रहे धरा की बहारें,
आये बधाई देने गगन से सितारे।
जन्मदिन हो मुबारक…………
खेले थे जीवन की एक लंबी पारी,
नवाजें थे दुवाओं से मोहन-मुरारी।
कितना था ओज तुझमें सबके दुलारे,
आये बधाई देने गगन से सितारे।
जन्मदिन हो मुबारक……
रिश्तों की शाखों पे खिलाए थे कलियाँ,
गमकती थीं जग के जीवन की गलियाँ।
सुशासन का फूल खिला द्वारे -द्वारे।
आये बधाई देने गगन से सितारे।
जन्मदिन हो मुबारक…
लेखक : रामकेश एम. यादव , मुंबई
( रॉयल्टी प्राप्त कवि व लेखक )
यह भी पढ़ें :-