महामूर्ख बने शायर विनय साग़र
महामूर्ख सम्मेलन का आयोजन हुआ
बरेली, ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली के शुभ अवसर पर महामूर्ख सम्मेलन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव शर्मा टीटू के नेतृत्व में आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रणधीर प्रसाद गौड़ ने की तथा मुख्यातिथि रहे मशहूर शायर विनय साग़र जायसवाल।
मां शारदे की वंदना रामधनी निर्मल ने की तथा संचालन शायर राज शुक्ल ग़ज़लराज ने किया कार्यक्रम में बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा को समाज सेवा शिरोमणि,रवि प्रकाश गोयल को समाज भूषण,डॉ. पवन सक्सेना व उनकी पूरी टीम को संस्था द्वारा पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया।
डॉ.विनोद पागरानी व पवन अरोड़ा पूर्व विधायक प्रत्याशी राजेश अग्रवाल,व्यापार मंडल से सुरेन्द्र रस्तोगी व अंकुर सक्सेना,राजगोपाल खट्टर को समाज रत्न से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विनय सागर जायसवाल को महामूर्ख राजीव गोस्वामी को मूर्ख सम्राट,रोहित राकेश को मूर्ख शिरोमणि,रामधनी निर्मल मूर्खाधिराज, गजल राज को शान-ए-बरेली,शाद शम्सी को शान-ए-उत्तर प्रदेश,सरवत परवेज को शान ए वतन और डॉ. मिथिलेश राकेश को शान-ए-पांचाल सम्मान दिया गया।
रोहित राकेश ने नेताओं पर व्यंग्य करते हुए कहा– “बगुला भगत बने फिरते है नेता हिंदुस्तान के,कुटिल चाल चलने वाले पात्र नहीं सम्मान के” कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत, पवन कालरा,गोविंद सैनी,सुनील धवन,राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल,राजीव लोचन,मोहम्मद नबी,डॉ.सैयद सिराज अली,नरेंद्र विश्वकर्मा,सुबोध शुक्ला,अमित सक्सेना,हरजीत कौर,प्रदीप मिश्रा,कमल श्रीवास्तव,दिलशाद,मिराज,राधेश्याम कुमार,जितेंद्र पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।
धन्यवाद संस्था संरक्षक मोहम्मद नबी ने दिया।
यह भी पढ़ें :-