“सैनिक की कलम से” पुस्तक का हुआ विमोचन

 

छत्तीसगढ़ बीजापुर के भैरमगढ़ फुण्डरी में तैनात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की 165 वी वाहिनी के मुख्यालय में नवनिर्मित जवानों के लिए बनाई गई बैरक का उद्घाटन किया गया ।

इसी के साथ यूनिट  के हेड कांस्टेबल गणपत लाल उदय के द्वारा रचित काव्य संग्रह ” सैनिक की कलम से “ का विमोचन पुलिस उप-महानिरीक्षक (परिचालन) दंतेवाड़ा श्री विनय कुमार सिंह के करकमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर 165 बटालियन के

कमान्डेंट श्री धर्मेंद्र कुमार झा,

कमान्डेंट श्री राजा हेदर 199 बटालियन,

द्वितीय कमान अधिकारी श्री संजय कुमार,

द्वितीय कमान अधिकारी 231 बटालियन

डाॅ. श्री प्रभात कुमार,

एस एम साहब,

जय साहब बी एच एम,

सी एच एम,

मित्र जे के राय,

पाटिल,

सैजू ,

सुनील,

मौनेश्ववर एम बी, मौजूद रहें ।

पुस्तक विमोचन के बाद सभी उच्च अधिकारियों अधिनस्थ अधिकारियों और साथी जवानों ने उदय को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

साथ ही उज्जवल भविष्य की कामना की आगे भी इसी तरह की शिक्षाप्रद,  देशभक्ति, पर्यावरण प्रेमी और जवानों का मनोबल ऊंचा करने वाली कविताएं लिखते रहने को कहा।

राॅंची से फोन के द्वारा कमांडेंट श्री एंथोनी जोनसन ने भी पुस्तक विमोचन के लिए उदय को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।

उदय की रचनाएं देश-विदेश के कई पत्रिकाओं में आएं दिन प्रकाशित होती रहती है इन्हें अब तक अनेंक साहित्यिक पटलों से 300 से ज्यादा साहित्य सम्मानों से नवाजा जा चुका है एव 400 से ज्यादा पुस्तकों में रचनाएं प्रकाशित हो चुकी है ।

22 वर्ष की सेवा में इन्होंने बहुत कष्ट, परेशानियांझेली लेकिन ये अपनें कर्म पथ पर अडिग रहें। और हथियार के साथ साथ क़लम का जौहर दिखाते रहे।

इसी दिन जवानों द्वारा ब्लड डोनेशन, ग्राऊण्ड में वृक्षारोपण एवं बटालियन के जवानों और स्थानीय नागरिकों के मध्य बालिबाॅल मैच का प्रोग्राम भी रखा गया। इसके उपरान्त पारितोषिक वितरण करके समापन किया गया।

यह भी पढ़ें :-

सेवा भक्ति के प्रतीक पुस्तक इंकलाब पब्लिकेशन मुम्बई से हुई लॉन्च

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here