मासूम चिरैया
Happy Sparrow Day
कई दिनों से
घोंसला बनाने की
चाह में
रोज घंटों
टुक टुक
करती सी
मासूम चिरैया
नहीं जानती कि
जो दिखता है
वो कोई ठौर नहीं
ठिकाना नहीं
इक भ्रम ही है
होने का
न होने का
वहम
दरमियां
या
विश्वास
उसका….
चील कौओं की दुनिया में , ऐ मासूम चिड़िया, तेरा और तेरे वजूद का खुदा ही हाफिज हो।
“Monitor the Sparrows & other common birds”

लेखिका :- Suneet Sood Grover
अमृतसर ( पंजाब )