प्रयागराज के नरेन्द्र सोनकर को मिला गौरव सम्मान-2024
अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार की बिहार इकाई द्वारा प्रयागराज,करछना के नरैना ग्राम निवासी नरेन्द्र सोनकर ‘कुमार सोनकरन’ के शिक्षाप्रद लेख दर्शन: एक तुलनात्मक अवलोकन को गौरव सम्मान-2024 से नवाजा गया।
विदित हो कि अभी हाल ही में मातृ दिवस के अवसर पर दिए गए रचनात्मक सहयोग हेतु ज्ञानोत्कर्ष अकादमी इंडिया द्वारा नेशनल मैटरनिटी अवार्ड-2024 से भी इन्हें नवाजा गया है।
इससे पूर्व भी सोनकरन के रचनात्मक सहयोग व साहित्य-साधना को देखते हुए नवांकुर साहित्य मंच सीतापुर ने महर्षि वाल्मीकि सम्मान-2023 से नवाजा है।
सोनकरन को राष्ट्रीय अभिनव साहित्य मंच,आंबेडकरवादी साहित्यकारों का वैश्विक संगठन (गोल) कल्पकथा, काव्यकुमुद, निरंतर व ज्योति पब्लिकेशन रायपुर जैसे अन्य साहित्यिक संगठन भी सम्मानित कर चुके हैं।
चार साझा काव्य संकलन में प्रकाशित होने के साथ ही इनकी रचनाएं देश-विदेश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती रहती हैं।
सोनकरन इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय से स्नातक हैं और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से बी.एड प्रशिक्षणरत। साहित्य-शिक्षा के माध्यम से सामाजिक-परिवर्तन की चाह रखते हुए सोनकरन समाज में व्याप्त विषैली कुरीतियों का समूल अन्त चाहते हैं।