shabd

शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था राजस्थान के तत्वावधान में नववर्ष पर कवि गोष्ठी

शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था राजस्थान के तत्वावधान में जांगिड अस्पताल परिसर में नववर्ष पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ दयाशकर जांगिड ने की। मुख्य अतिथि समाजसेवी कैलाश चोटिया तथा विशिष्ट अथिति मुरली मनोहर चोबदार रामावतार सबलानिया सीताराम घोड़ेला थे।

शब्दाक्षर राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि साहित्यकारों को ऐसे आयोजन करते रहना चाहिये। कविता की गूंज चहूंओर उमंग उल्लास व नवाचारों का सृजन करती है।

सज्जन जोशी ने मां शारदे की वंदना की। मुख्य अतिथि कैलाश चोटिया ने कहा कि ऐसे आयोजन से साहित्य व समाज में नव उर्जा का संचार होता है।

शब्दाक्षर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दयाशंकर जांगिड ने नववर्ष की बधाई देते हुये कहा कि हम अधिक सक्रिय रहकर हिंदी साहित्य का विकास करें।

शब्दाक्षर का राष्ट्रीय आयोजन इस बार राजस्थान में होने की घोषणा पर हर्ष की लहर दौड़ी। काव्य गोष्ठी में शब्दाक्षर राष्ट्रीय साहित्यिक संस्था के जिलाध्यक्ष कवि रमाकांत सोनी डाॅ कैलाश शर्मा गोविंद कवियित्री रेवा शौनक सुरेश कुमार जांगिड़ महेन्द्र कुमावत राजेश जैन रिद्धकरण बासोतिया सज्जन जोशी ने नववर्ष पर सरस कविता पाठ कर समां बांधा।

इस अवसर पर अखिलेश शर्मा सीताराम वर्मा सुरेन्द्र ख्यालिया टी.एम त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम पर सावित्री बाई फूले देश की प्रथम महिला शिक्षक समाजसेवी को उनकी जयंती पर याद किया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ मनमोहन सिंह को दो मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि दी गई। कार्यक्रम का संचालन कवि रमाकांत सोनी ने किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें :

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *