अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नवलगढ़ में कवयित्रीयों का महाकुंभ
नवलगढ़। अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर इस बार नवलगढ़ में वृहद कवि सम्मेलन होगा। शब्दाक्षर संस्था झुंझुनू शाखा व राष्ट्रीय कवि चौपाल प्रकाशन बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में अंगीरा सेवा समिति भवन महामाया मंदिर के पास में होने वाले भव्य कवि सम्मेलन में इस बार देश की 51कवयित्रियों को काव्यपाठ करने का अवसर मिलेगा।
संस्था जिला अध्यक्ष रमाकांत सोनी ने बताया कि कार्यक्रम के बाद सभी कवयित्रियों को सम्मानित किया जाएगा।समाज के संभ्रांत वरिष्ठ जन यथा चिकित्सक, शिक्षक, अधिकारी वर्ग की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम होगा।
सभी चयनित कवयित्रियों के रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था संस्थान द्वारा की जाएगी।
7 मार्च को कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह सुबह 11:00 बजे किया जाएगा सम्मान समारोह के बाद सभी की काव्य प्रस्तुतियां होगी और रात को एक विशाल कवि सम्मेलन रखा गया है।
जिला सह सचिव कवि मुकेश मारवाड़ी, जिला सचिव सुरेश कुमार जांगिड़, विष्णु सोनी, पवन पारस, मोहनलाल जांगिड़ ने अधिक से अधिक संख्या में लोगो से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है