सर्व श्री रैगरान पंचायत अजमेर पट्टी पंचायत संस्था 210 गांव अजमेर ने प्रति वर्ष की तरह इस बार भी रेगर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान दिनांक 15 अक्टूबर 2023 रविवार को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के सभागार में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह श्रीमान चतुर्भुज जी हिंनुणिया सेवानिवृत्त आर. ए. एस. रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भूडोल के पूर्व सरपंच श्रीमान खेताराम जी नुवाल ने की।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रामप्यारी हिनुणिया, गायत्री रेड़िया सहकारिता निरीक्षक, कर्नल दुर्गा लाल बदलोटिया उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रेगर महासभा, डॉक्टर राजवीर जी कुलदीप सहायक आचार्य जे. एल. एन. हॉस्पिटल अजमेर, अमराराम जी महाराज, गजेंद्र सिरोया पंचायत समिति सदस्य लामाना, रमेश जी उदेणिया रामसर अध्यक्ष रामसर चौमालिसा, रामगोपाल मौर्य मसूदा परगणा अध्यक्ष, देवीलाल तगाया सेवानिवृत शिक्षक जालिया सेकंड, रामचंद्र देतवाल प्रधानाध्यापक जालिया सेकंड, मोहनलाल जी तुनगरिया, सतीश जी किराडिया मिस्त्री नसीराबाद, ओमप्रकाश जी भंडारी डिग्गी अजमेर, प्यारेलाल जी तुनगरिया बोर्ड ऑफिस अजमेर, रामप्रसाद मुनोत टांटोटी, चिमन लाल मौर्य गगवाना, चेतन जी सुनारीवाल, सुखदेव आरटिया समाजसेवी बिजयनगर, देवीलाल नींदरिया पार्षद शाहपुरा आदि विशिष्ट अतिथि रहे।

कार्यक्रम में अजमेर ब्यावर केकड़ी जिलों के 300 से अधिक प्रतिभाशाली पुरुषों-महिलाओं, विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह, मेडल व भारत के संविधान की उद्देशिका देकर सम्मानित किया। जिसमें अरांई अजमेर के भामाशाह एवं सैनिक कवि गणपत लाल उदय जो कि लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज़ करा चुके है ने भी शिरकत किया।

जो वर्तमान में सी आर पी एफ छत्तीसगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे है साथ ही इस वर्ष राजकीय सेवा में कार्य ग्रहण करने वाले, खेल के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले, अधिस्नातक, स्नातक, 12 वी, 10 वी प्रशिक्षण कोर्स, डिग्री, डिप्लोमा में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले रेगर समाज के प्रतिभाशाली महिला-पुरुषों के साथ छात्र-छात्राओं एवं भामाशाहों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर रेगर समाज के आदर्श स्वामी ज्ञान स्वरूप जी महाराज, संत रविदास जी महाराज की तस्वीर के दीप प्रज्वलित करके पुष्प हार अर्पित करके किया गया।

कार्यक्रम में आये हुएं अतिथियों का स्वागत तिलक, माला, साल, साफा और स्मृति चिन्ह से संस्थान के अध्यक्ष राम प्रसाद सुनारीवाल, कोषाध्यक्ष रतनलाल उदेनिया, और विभिन्न गांव से आएं हुए प्रतिनिधियों ने किया।

कार्यक्रम में लगभग अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यक्तियों को असफल होने पर हार नही माननी चाहिए। विद्यालय नही जाने वाले बालक- बालिकाओं के कारण का पता लगाकर समाधान करके निम्न वर्ग के बच्चों को स्कूल जोड़ने का प्रयास करना चाहिए।

सामाजिक कुरीतियां जैसे मृत्यु भोज, शराब सेवन, बाल-विवाह आदि अनेक बुराईयों को भी समाप्त करने का प्रयास करना चाहिए। गरीब परिवार की लड़कियों को उचित मार्गदर्शन देकर शिक्षा के माध्यम से ऊपर उठाने का प्रयास करना चाहिए। और कहा कि जीवन लंबा होने के बजाय महान होना चाहिए, सभी ने बच्चों को प्रेरणादायक बातों से बच्चों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान के महासचिव श्रीमान दिनेश जी बोहरा नसीराबाद ने किया।

यह भी पढ़ें :-

निदा फाजली का उर्दू साहित्य में योगदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here