राईज कोचिंग नवलगढ़ में हुआ हिंदी दिवस पर कार्यक्रम
नवलगढ़: कस्बे में घुमचक्कर शहीद स्मारक के सामने स्थित राईज कोचिंग में शब्दाक्षर साहित्यिक संस्था एवं राईज समूह के संयुक्त तत्त्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. दयाशंकर जाँगिड़ ने की मुख्य अतिथि सैनी समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र सैनी फूलवाला रहे ।
कवि सम्मेलन में कवि हरेन्द्र त्यागी ने पिता की महिमा पर शानदार गीत पढ़ा, कवि श्रीकांत पारीक महंगाई पर कटाक्ष करते हुए सरकार को खूब कोसा, कवि सज्जन जोशी हास्य की शानदार फुलझड़िया बिखेरी ।
कवि रिद्धकरण बासोतिया ने लोरी कविता के माध्यम से शहीदों की वंदना की, कवि डॉ. कैलाश शर्मा गोविन्द ने सनातन संस्कृति का उद्गार है हिंदी गीत के माध्यम से खूब वाह वाही लूटी।
कवि मुरलीमनोहर चौबदार ने हिंदी की महिमा पर शानदार कविता पढ़ी, कवि जगदीश जाँगिड़ ने निज भाषा के प्रति प्रेम की कविता पढ़ी।
रमाकांत सोनी ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप को याद करवा कर राजस्थान के बलिदानों की काव्य सरिता बहायी ।
कार्यक्रम में सीताराम घोड़ेला, गंगाधर मील, राजेन्द्र कुमार, नरेश सैनी, विकास सैनी, बाबुलाल सैनी तथा कोचिंग के छात्रों सहित शहर के अनेक महनीय लोग उपस्थित थे ।
राईज कोचिंग के निदेशक अनिल अजाड़िवाल ने पधारे हुए सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन कवि मुकेश मारवाड़ी ने किया ।