राब्ता एसटीएम ने सजाया माँ का दरबार

राब्ता एसटीएम ने सजाया माँ का दरबार

“स्क्वायड टैलेंट मीडिया” प्राइवेट लिमिटेड भारत सरकार द्वारा पंजीकृत संस्था जिसके संस्थापक शिवम झा जी एवं उनकी टीम ने शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ 26 सितंबर 2022 से ऑनलाइन आयोजित “अखंड ज्योत: माँ के चरणों में” नाम से शंखनाद किया, जिसमें उनकी टीम शुभ्रा पालीवाल जी, रिंकी सोनी जी, नलिनी राज जी, हरमिंदर कौर जी, राधा कौशिक जी, रेणु तिवारी जी, अजय वर्मा जी एवं कविता सिंह जी ने अपनी मेहनत और लगन से इसे बड़ा ही पावन रूप दे दिया।

नवरात्रि की इस पावन बेला में देश-विदेश, विभिन्न राज्यों, क्षेत्रों, प्रांतो से ही नहीं अपितु फिल्म-जगत की अनेक महान विभूतियों जैसे: पवन कुमार जी, विनोद दुबे जी, प्रमोद मिश्र निर्मल जी एवं रविका दुग्गल जी सहित अनेकानेक प्रतिभाशील रचनाकारों विवेक कवीश्वर जी, आलोक अविरल जी, शकुंतला सरुपरिया जी, सोनिया अक्स जी, अलका अग्रवाल जी एवं राजपाल यादव जी सहित लगभग 125 महान अतिथि स्वरूप रचनाकारों नें ना केवल मंच को सजाया अपितु अपनें श्रद्धासुमन पुष्प रूपी भक्ति-गीत, लोकगीत, भजन एवं रचना प्रस्तुति के साथ ही मातारानी के दरबार में 9 दिन तक साहित्यिक अर्चना रूपी भक्ति की अटूट आस्था का परिचय देते हुए अखंड ज्योत जलानें एवं शानदार संचालन संग अद्भूत स्तुति के साथ इस कार्य को सम्पूर्ण किया।

राब्ता और एसटीएम टीम हमेशा की तरह ही अपनें नवरात्रि “अखंड ज्योत” कार्यक्रम को पूर्ण निष्ठा, लगन और मेहनत के साथ ही अभूतपूर्व रचनाकारों एवं शानदार संचालन सहित कुशल संयोजनकर्ता के सहयोग से पूर्णतः सफ़ल बनानें में विजयी रहा, जो क़ाबिले तारीफ़ है।

राब्ता और एसटीएम टीम के सभी पदाधिकारी, जो पर्दे के सामने या पर्दे के पीछे कार्य कर रहें, वो सभी कार्यकर्ता सादर धन्यवाद एवं साधुवाद के पात्र हैं। ये निरंतर अपनें विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यक्रम जैसे: वेलेंटाइन डे स्पेशल शो, रिमझिम सावन स्पेशल शो एवं अखंड ज्योत: माँ के चरणों में इत्यादि कार्यक्रमों के माध्यम से निरंतर अनेकानेक प्रगतिशील रचनाकारों, नवांकुरों एवं महानुभावों की प्रतिभा को उज़ागर करनें, निखारने एवं प्रोत्साहित करने में अपना योगदान दे रहें हैं और साथ ही देश-विदेश से महान विभूति से हमें परिचित कराने में निरंतर अपनी अहम् भूमिका निभा रहें हैं।

अंततः हम सभी हमारें प्रिय साथियों, दर्शकों एवं श्रोतागणों जो माँ सरस्वती की कृपा के पात्र हैं, आप सभी को सादर धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। आप सभी के आशीर्वाद की अभिलाषा के साथ राब्ता और एसटीएम टीम की सफ़लता की ईश्वर से कामना करते हुए भविष्य में भी देश-विदेश में अपना परचम लहराते हुए निरंतर कामयाबी की ओर अग्रसर रहेंगे।

यह भी पढ़ें :-

विद्युत प्रभा नामित हुई हृदयांगन की राष्ट्रीय अध्यक्ष | डा0 अलका अरोड़ा उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यक्रम संयोजक

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *